बस्ती
उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती (Basti) जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के वाल्टरगंज (Walterganj) थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कानून को खुली चुनौती देते हुए एक वकील की नृशंस हत्या कर दी। पेशे से आपराधिक मामलों के अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव को स्कॉर्पियो सवार 8-10 बदमाशों ने दिनदहाड़े अगवा किया, जमकर पीटा और फिर गाड़ी से कुचलकर उनकी जान ले ली। यह लोमहर्षक वारदात जिले के गणेशपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हुई।
पद्म पुरस्कार 2025: देश के रत्नों को सम्मान | यहां देखें पूरी लिस्ट
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे बेसुध हालत में पड़े वकील को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वकील को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वकील की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे, जहां मातम और गुस्से का माहौल देखने को मिला।
बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत
बहन के तलाक केस की पैरवी बनी मौत की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वकील चंद्र शेखर यादव अपनी बहन और उनके पति के बीच तलाक के मामले की पैरवी कर रहे थे। इस मामले में उनकी बहन का पति और रिश्तेदार काफी समय से नाराज थे। जब वकील अपनी बहन के घर से लौट रहे थे, तब रास्ते में जीजा और अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें रोक लिया। वकील के साथ पहले मारपीट की गई, फिर उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाकर करीब 10 किलोमीटर दूर ले जाया गया। इसके बाद अपराधियों ने सड़क किनारे उन्हें फेंक दिया और गाड़ी चढ़ाकर बेरहमी से कुचल दिया।
पुलिस ने गठित की टीमें, जांच जारी
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन खुद घटना स्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की बारीकी से जांच की। पुलिस ने बताया कि मृतक वकील की बहन का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था और कोर्ट से जल्द फैसला आने वाला था। एसपी ने कहा, “हमने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। कानून व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में कोई समस्या नहीं है।”
वकीलों में रोष, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के बाद जिला अधिवक्ता संघ में गहरा आक्रोश फैल गया। वकीलों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
बताया जा रहा है कि मृतक चंद्र शेखर अपनी ही बहन के मुकदमे की पैरवी कर रहे थे। उनकी बहन का अपने पति से काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसको लेकर कोर्ट से फैसला आने वाला था। इससे घबराकर रिश्तेदारों ने ही मिलकर वकील चंद्र शेखर यादव की हत्या कर दी। वकील चंद्र शेखर यादव हरैया थाना क्षेत्र के नारायण पुर गांव अपनी बहन के घर से वापस आ रहे थे; तभी रास्ते में बहन के पति और बेटे सहित अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। इसका विरोध करने पर चंद्र शेखर को गाड़ी में जबरन बिठा लिया और 10 किमी दूर सड़क किनारे फेंककर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद वे सभी फरार हो गए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत
PNB घोटाले में बड़ा खुलासा: पूर्व कैशियर गिरफ्तार, महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर किए 82 लाख
निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम
UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम
पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: नौकरी बदलते ही अब खत्म हो जाएगा ये झंझट | जानें नया नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें