Good News: RPSC ने निकाली स्कूल लेक्चरर्स बम्पर भर्ती, कब से भरे जाएंगे आवेदन; देखिए यहां

अजमेर 

प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवकों के लिए गुड़ न्यूज। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के 6000 पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 5 मई से 4 जून तक भरे जा सकेंगे। इससे पहले हाल में आयोग को वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड द्वितीय) के 9780 पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थना भेजी गई थी।

आयोग सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी पर लॉगिन कर स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा। यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक में जाकर नाम, जन्म तिथि माता-पिता का नाम, जैंडर, मोबाइल नंबर अपलोड करने होंगे। साथ ही सेकंडरी/ समकक्ष परीक्षा का रोल नंबर,परीक्षा वर्ष और बोर्ड का सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र (पेन, वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य) अपलोड करना होगा। फॉर्म में भरी गई सूचनाओं की पुष्टि मोबाइल पर आने वाले ओटीपी के माध्यम से होगा। सामान्य वर्ग के लिए 350, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 250 तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए 150 रुपए शुल्क होगा।

आयु
1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष। केंडीडेट का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन मेंस्केलिंग / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए केंडीडेट बेवसाइट पर जारी विज्ञापन को देख सकता है।

किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन / सूचना / स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. 0145-2635212 एवं 2835200 पर सम्पर्क किया जा सकता है। समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर को सम्बोधित किया जाए।

विषयवार कुल पद 

  • बायलॉजी-162
  • कॉमर्स-130
  • म्यूजिक-12
  • ड्राइंग-70
  • एग्रीकल्चर-280
  • भूगोल-793
  • इतिहास-807
  • हिन्दी-1462
  • राजनीति विज्ञान-1196
  • अंग्रेजी-342