यूपी में बीच बाजार बीए की छात्रा की गोली मारकर हत्या, पेपर देकर लौट रही थी

जालौन 

यूपी के जालौन में सोमवार को दिनदहाड़े BA फर्स्ट ईयर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से छात्रा का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 21 साल की यह छात्रा एट के राम लखन महाविद्यालय से पेपर देकर अपने गांव ऐधा वापस पैदल जा रही थी।

ओ! मलिन जमुना जल…

छात्रा की पहचान रोशनी पुत्री मान सिंह अहिरवार के रूप में हुई है वह ऐंधा गांव की रहने वाली थी एट के राम लखन महाविद्यालय में पेपर देकर अपने गांव ऐधा वापस पैदल जा रही थी। एट के कोटरा रोड बाजार में छात्रा को बाइक पर सवार दो युवकों ने कनपटी से सटाकर गोली मार दी। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े। लेकिन दोनों युवक भागने में सफल रहे। लेकिन इसी हड़बड़ाहट में तमंचा उनके हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  इलाके के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस छानबीन में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना स्थल से छात्रा का मोबाइल और प्रवेश पत्र भी मिला है। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही हैं।

एसपी ​​​​डॉक्टर ईरज राजा ने बताया,” छात्रा की परीक्षा देकर लौटते समय गोली मारकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस को आरोपियों के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। “

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Big Action: घटिया दवा बनाकर सेहत से खिलवाड़ कर रही थीं ये दवा कंपनियां, केंद्र सरकार ने रद्द किए 23 के लाइसेंस | यहां देखिए इनकी लिस्ट, हिमाचल, राजस्थान, UP, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सहित बीस राज्यों में चल रहा था प्रोडक्शन

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए

यादें…

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल