जयपुर
भजनलाल सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव कर IPS, IAS, RAS और RPS के अलग-अलग सूचियां जारी कीं। तबादला सूचियों के अनुसार सरकार ने आज कई जिलों में SP, ASP, ADM और SDM बदल डाले।
जारी आदेश के अनुसार 7 IPS, 1 IAS, 17 RAS और 6 RPS के तबादले किए गए हैं। वहीं, एक IAS को दिल्ली डेपुटेशन पर भेजा गया, जबकि एक IAS और एक IPS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। तबादला लिस्ट के अनुसार आईएएस डॉ. पृथ्वी को राज्यपाल सचिव लगया गया है, जबकि राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल को दिल्ली केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश जारी किए। वहीं आईएएस जोगाराम को शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर के पद के साथ-साथ शासन सचिव श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ईएसआई विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
IPS की तबादला सूची
आईपीएस लता मनोज कुमार को महानिरीक्षक पुलिस राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, ओम प्रकाश को उपमहानिदेशक पुलिस अजमेर, प्रदीप मोहन शर्मा को उपमहानिरीक्षक पुलिस पाली, शरद चौधरी को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, अरशद अली को पुलिस उपायुक्त क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक सलूंबर, राजश्री राज वर्मा को पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर लगाया गया है जबकिआईपीएस राजश्री राज वर्मा को जोधपुर शहर पुलिस उपायुक्त अपने पद के कार्य के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर के पद का भी अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है।

6 RPS अधिकारियों का तबादला
सरकार ने एएसपी रैंक के 6 RPS अधिकारियों को बदला है। इसके तहत RPS निरंजन चावला को कमांडेंट, एमबीसी, खैरवाड़ा, अशोक मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर, सरिता सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, ज्ञानप्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, टोंक, लोकेश सोनवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा और दिनेश अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लालसोट, दौसा लगाया गया है।

ADM और SDM की तबादला लिस्ट
सरकार ने आज 17 RAS अफसरों को बदल दिया। इसके तहत कई जिलों के ADM और SDMबदल दिए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार रामरतन सौकरिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट मालपुरा टोंक, अम्बा लाल मीणा को उपसचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, अजय कुमार आर्य को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू, त्रिलोचन मीणा को उपनिदेशक महिला में बाल विकास विभाग करौली, शिवपाल जाट को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा झुंझुनू, दिनेश चंद धाकड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, कुलराज मीणा को उपनिबन्धक राजस्व मंडल अजमेर, मनोज कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी देवली टोंक और दुर्गा प्रसाद मीणा को उपखंड अधिकारी नांगल दौसा लगाया गया है।

इसी तरह हवाई सिंह यादव को उपखंड अधिकारी झुंझुनू, मूलचंद लूनिया को उपखंड अधिकारी दौसा, सुमन सोनल को सहायक कलेक्टर झुंझुनू, राकेश कुमार न्योल को उपखंड अधिकारी दरियाबाद प्रतापगढ़, शत्रुघ्न सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी उनियारा टोंक, मनीष कुमार जाटव को उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास खैरथल-तिजारा, प्रवीण कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी चिकली डूंगरपुर और कपिल कुमार कोठारी को उपखंड अधिकारी सिमल वाड़ा डूंगरपुर लगाया गया है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें