जयपुर
जयपुर डेयरी समेत राजस्थान के तमाम जिला संघों की ओर से बजट के बाद बढ़ाई गई सरस दूध की कीमतों को वापस ले लिया गया है। अब उपभोक्ताओं को पुरानी कीमत यानी दो रुपए सस्ता मिलेगा। संशोधित कीमतें बुधवार शाम से लागू होंगी।
सरस जयपुर डेयरी समेत राजस्थान के तमाम जिला संघों ने 10 मार्च को दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाए थे। अब इसे वापस ले लिया गया है। आरसीडीएफ (राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन) के महाप्रबंधक ने जयपुर समेत 23 जिला दुग्ध संघों को आज इस बाबत आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले ही बजट में दूध के बढ़े हुए दाम वापस लेने की घोषणा की थी। साथ ही डेयरी प्रशासन के इस कदम पर नाराजगी जताई थी।
जयपुर डेयरी के अनुसार 23 मार्च शाम को से टोण्ड (नीला) एक लीटर दूध 46 रुपए की जगह 44 रुपए, आधा लीटर दूध 23 की जगह 22 रुपए में मिलेगा। गोल्ड दूध एक लीटर 58 की जगह 56 रुपए में, जबकि आधा लीटर 29 रुपए की जगह 28 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा सरस स्टेण्डर्ड (हरा) का एक लीटर पैक 52 रुपए की जगह 50 रुपए, जबकि आधा लीटर पैक 26 रुपए की जगह 25 रुपए में मिलेगा।
भरतपुर में युवक का मर्डर, पत्नी पर शक, पुलिस ने हिरासत में लिया
बैंककर्मी गए तो थे कर्ज की वसूली करने, परिवार का हाल देखा तो ‘सपनों का आशियाना’ ही बनवा दिया
‘जहां-जहां कांग्रेस हार रही उन राज्यों में कम होते चले गए गधे’
अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत
रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी
रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा
भारत के इस राज्य में धधक रही जमीन, निकल रही आग की लपटें, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?
