भरतपुर राजघराने में ‘राजा-रानी’ की लड़ाई, दिव्या बोलीं- मैंने मुंह खोला तो… देखें ये वीडियो | विश्वेन्द्र सिंह ने लगाया था आरोप; पत्नी मारती है, भरपेट खाना भी नहीं देती…

भरतपुर 

भरतपुर राजघराना अब बिखरने के कगार पर खड़ा हो गया है। पहले पूर्व सांसद विश्वेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी पूर्व संसद दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये दोनों उनको भरपेट खाना नहीं देते, उनके साथ मारपीट करते हैं। अब रविवार को मीडिया के सामने दिव्या सिंह और अनिरुद्ध ने विश्वेन्द्र के आरोपों पर पलटवार किया। दिव्या ने कहा कि अगर उन्होंने मुंह खोल दिया और बता दिया कि उनके साथ पिछले 30 सालों में क्या-क्या हुआ तो मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला जाएगा।

आगरा के जूता कारोबारी के IT की रेड, 60 करोड़ कैश बरामद | बेड-गद्दों में छिपाए थे नोट

दिव्या सिंह ने कहा कि मेरा बेटा अनिरुद्ध मां के साथ हुए अत्याचार को उठा रहा है। भगवान हर मां को अनिरुद्ध जैसा बेटा दे, जो अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा सके। अनिरुद्ध ने पिता के आरोपों को झूठा करार दिया है। अनिरुद्ध ने कहा कि उनके पिता ने फाइनेंशियल फ्रॉड किया है। गलत तरीके से संपत्ति का बेचान किया है, जिनके साक्ष्य उनके पास हैं। अनिरुद्ध ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे सभी साक्ष्य एसडीएम कोर्ट में पेश कर देंगे।

ACB का बड़ा एक्शन; सड़क पर वसूली कर रहा था परिवहन विभाग का उड़न दस्ता, पूरी टीम को पकड़ा | हिरासत में लिए परिवहन निरीक्षक और पांच गार्ड्स

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस मामले में हमारी तरफ से हर सुनवाई पर हमारा वकील पहुंचा है, लेकिन उनकी तरफ से कोई नहीं आता यहां तक कि एसडीएम पर भी दबाव बनाया जाता है साथ ही पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह तीन साल दो माह से मोती महल में नहीं रह रहे उससे पहले ये खुद कैबिनेट मंत्री थे ऐसे में उनके साथ मारपीट का कोई सवाल ही नहीं उठता फिर भी यदि उनके साथ ऐसा कुछ हुआ था, तो पुलिस में मामला दर्ज क्यों नहीं कराया विश्वेन्द्र सिंह के सभी आरोप झूठे हैं

‘मोती महल को मरते दम तक नहीं बेचने दूंगी’
दिव्या सिंह और अनिरुद्ध ने कहा कि विश्वेन्द्र सिंह ने बीते 30 साल में महाराजा सूरजमल  की पूरी संपत्ति बेच दी सिर्फ एक मोतीमहल बचा है दिव्या सिंह ने कहा है कि मैं मरते दम तक मोती महल को बचाऊंगीदिव्या सिंह ने कहा कि पूरा मसला तब शुरू हुआ जब मोती महल बिक रहा था नहीं तो कोई मसला ही नहीं था मैं मरते दम तक मोती महल बचाऊंगी, चाहे कुछ भी हो जाएदिव्या सिंह ने कहा कि मैंने 30 साल में कभी मुंह नहीं खोला अगर मैंने बता किया कि 30 साल में मेरे साथ क्या हुआ है, तो ऐसा ना हो सुप्रीम कोर्ट तक केस पहुंच जाए मैंने तो कभी एक शब्द नहीं बोला और वहां से इल्जाम पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं

विश्वेन्द्र सिंह ने ये लगाए आरोप
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की ओर से अपनी पत्नी पूर्व सांसद दिव्या सिंह और पुत्र अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ उपखंड अधिकारी के ट्रिब्युनल में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उन्होंने 5 लाख रुपये प्रति महीने का भरण पोषण खर्च दिलाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और बेटे उनके साथ मारपीट करते हैं और उन्हें भरपेट खाना भी नहीं मिलता है।

विश्वेन्द्र का कहना है कि पत्नी और बेटे से तंग आकर उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया। पत्नी और बेटा उनके साथ बगावत जैसा बर्ताव करते हैं। उनके पहनने वाले कपड़े फाड़कर कुछ कुए में फेंक दिए और कुछ जला दिए गए। संपत्ति से जुड़े कागजात भी फाड़कर नष्ट कर दिए गए। उन्हें एक कमरे तक सीमित कर दिया। कमरे से बाहर नहीं जाने दिया जाता। अगर लोग मिलने आना चाहते हैं तो मिलने भी नहीं दिया जाता।

एसडीएम कोर्ट में लगाए गए प्रार्थना पत्र में पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने यह भी कहा है कि मोती महल और कोठी दरबार उनका निवास स्थान है। इन दोनों भवनों पर पूर्व सांसद पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह ने कब्जा कर रखा है। विश्वेंद्र सिंह ने इन भवनों को खाली कराने की गुहार लगाई है। पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने एसडीएम कोर्ट में लगाए गए परिवाद में लिखा है कि वे हृदय रोग से पीड़ित है। दो स्टंट लगे होने के कारण टेंशन सहन नहीं कर सकते। 2021 और 2022 में दो बार कोरोना की चपेट में आ गए थे लेकिन पत्नी और बेटे ने कोई सहायता नहीं की। यहां तक कि मिलने और देखने तक नहीं आए। टेलीफोन पर बात करके भी हालचाल नहीं पूछा। विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें अपने पिता से वसीयत के जरिए मिली संपत्तियों के हकदार केवल वही हैं, और कोई नहीं।

परिवाद में पत्नी दिव्या सिंह पर आरोप है कि 912 लाख रुपए के आभूषण और 25 लाख रुपए के अन्य आभूषणों पर दिव्या सिंह कब्जा कर लिया है। उनके घर में भी करोड़ों रुपए की एंटिक वस्तुएं हैं जो उन्हें नहीं दी जा रही है। सोशल मीडिया पर लगातार विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां करके बेइज्जत करने के प्रयास किए गए हैं। विश्वेंद्र सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है और कहा कि घर में साथ रहना अब संभव नहीं है।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ACB का बड़ा एक्शन; सड़क पर वसूली कर रहा था परिवहन विभाग का उड़न दस्ता, पूरी टीम को पकड़ा | हिरासत में लिए परिवहन निरीक्षक और पांच गार्ड्स

आगरा के जूता कारोबारी के IT की रेड, 60 करोड़ कैश बरामद | बेड-गद्दों में छिपाए थे नोट

जिस पिता का बनवा लिया था मृत्यु प्रमाण पत्र, वह 30 साल बाद अपनाघर में मिला | पिता-पुत्रों का भावुक मिलन | पत्नी वियोग में खो बैठे थे मानसिक संतुलन

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें