दौसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा मनाए जाने को लेकर रविवार को हुई दौसा भाजपा की बैठक में इसके कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा ने की। बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, भाजपा के जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे।
बैठक को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुबोध नाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू किए गए सेवा पखवाड़े के तहत बूथ स्तर तक सेवा और गरीब कल्याण के अन्य विभिन्न कार्यक्रम जाएंगे।

‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
राजस्थान भाजपा के प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को परिवर्तन संकल्प महासभा – अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर होने वाली परिवर्तन संकल्प महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। परिवर्तन संकल्प महासभा इस दिन दोपहर 2:00 बजे, ग्राम पंचायत दादिया, सूरजपुर, तहसील सांगानेर, जिला जयपुर में होगी। इसकी तैयारियों के लिए सभी मंडलों पर 18 -19 सितंबर को मंडल बैठक होगी। 20 सितंबर को शक्ति केंद्र बैठक का आयोजन प्रत्येक शक्ति केंद्र पर होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले में रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य कैंप, बस्ती संपर्क कार्यक्रम, विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, गरीब कल्याण के मार्ग को अधिक प्रशस्त किया जाएगा। भाजपा दौसा जिला प्रभारी संजय नरूका ने बताया कि दौसा जिले से 15000 कार्यकर्ता व आमजन परिवर्तन संकल्प महासभा पहुंचने का लक्ष्य है। प्रत्येक बूथ से 20 कार्यकर्ता वह आमजन परिवर्तन संकल्प महासभा में भाग लेंगे।
बैठक में पूर्व युवा बोर्ड अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, पार्षद विपिन डडोरिया, वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल टोपिया, बाबूलाल टोपिया, मूलचंद डडोरिया, सुनील लकवाल, राकेश टोपिया, घनश्याम डडोरिया, घनश्याम टांक, सोहनलाल टांक, राकेश वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, अजय पदुना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर श्रीफल दुपट्टा व फूल मालाओं से स्वागत सम्मान कर मिठाई खिलाई।
बैठक में लोकेश शर्मा, फतेह सिंह डोई, बजरंग लाल जैमन, राजेंद्र सैनी, बाबूलाल सैनी, राम अवतार कसाना, गिर्राज डोलीका, रितेश पारीक, मुरारी लाल आभानेरी, ममता सैनी, सुमित्रा चौधरी, भंवर सिंह, लड्डू राम मीणा, पूरण सैनी, दिनेश सैनी, रतीश खैरवाल, रंग लाल मीणा, कैलाश पारीक, देवकरण गुर्जर, सुनील सिंह राजपूत, विक्रम सिंह डौई, महेंद्र पीलोडी, राजेंद्र शर्मा, लाखन सिंह गुर्जर, महेंद्र तिवारी, मुरारी धोकरिया, रवि पालीवाल महावीर डोई, महेंद्र चांदा, सतपाल मीणा, अशोक सेन सहित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें