श्रीराधा रानी घुमंतू क्लब ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिवस

भरतपुर 

भरतपुर के श्रीराधा रानी घुमंतू क्लब ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का 73 वां जन्मदिवस रघुनंदन वाटिका में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सभी को मिठाई खिलाई गयी।

मौन…

सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्वत में भारत का नाम विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। वक्ताओ ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत संपूर्ण विश्व का नेतृत्व करेगा। मोदी के नेतृत्व में अखंड भारत का सपना शीघ्र साकार होगा।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, कृष्ण कुमार सिंघल, कृष्ण मुरारी बंसल, मोहित गोयल, राकेश मित्तल, सुभाष अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, सुशील शर्मा, राजेश खंडेलवाल, दिनेश बंसल,महेंद्र सिंघल, पिंकी गोयल,दीपक खंडेलवाल, योगेश गर्ग, राजेश शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, बनबारी खंडेलवाल,विनोद डिगिया, आदि सदस्यों ने भाग लिया।