उदयपुर
पर्यावरण और वृक्षारोपण के प्रति आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए हार्टफुलनेस (Heartfulness) संस्थान की ओर से युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत एवं ग्रेनुल्स द्वारा पोषित ग्रीन हार्टफुलनेस रन रविवार सुबह उदयपुर (Udaipur) में फतेहसागर की पाल पर आयोजित की गयी।
पीएनबी के कैशियर ने किया 59.67 लाख का गबन, ऐसे हुआ खुलासा | धोखाधड़ी का केस दर्ज
हार्टफुलनेस केंद्र प्रभारी डॉ. राकेश दशोरा ने बताया कि इस दौड़ में उदयपुर के 205 प्रतिभागियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया, जिसमें 12-13 वर्ष के किशोर और 86 वर्ष के बुजुर्ग भी थे। उल्लेखनीय है कि ऐसे समय में जब हम जलवायु परिवर्तन और कार्बन फुटप्रिंट के बारे में बात कर रहे हैं, ग्रीन हार्टफुलनेस रन सबसे बड़ी और सामयिक जलवायु जागरूकता दौड़ सिद्ध हुई है। अभी तक लगातार 2 वर्ष से आयोजित की जा रही इस दौड़ में 120 किमी से अधिक दूरी तय की गयी है।
हार्टफुलनेस अजमेर के वरिष्ठ प्रशिक्षक बीएस शर्मा ने बताया कि ग्रीन कान्हा रन दौड़ से प्राप्त आय हार्टफुलनेस संस्था के द्वारा पौधरोपण और वनीकरण के कार्यों को प्रदान की जाएगी, जो कि भारत में प्रकृति, स्थानिक और लुप्तप्राय वृक्ष प्रजातियों के पोषण, सुरक्षा और संरक्षण के लिए हार्टफुलनेस संस्था की एक बहुत ही सराहनीय पहल है। इस मुहिम के अंतर्गत हैदराबाद के धर्म्पल्लि गांव में वृक्षारोपण साइट पर अभी तक 18000 पौधे पहले से ही लगाए जा चुके हैं।
दौड़ में प्रतिभागियों को दौड़ के समय टी शर्ट भी प्रदान की गईं। दौड़ के पश्चात अल्पहार एवं हार्टफुलनेस ध्यान का सत्र विद्या भवन केंद्र पर प्रातः 8.30 बजे आयोजित किया गया जिसका संचालन प्रशिक्षक श्रीमती रीता नागपाल ने किया। दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल भी प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक डॉ. सुबोध शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार प्रकट किया।
युवा प्रकोष्ठ प्रभारी दीपक मेनारिया ने बताया कि सभी प्रतिभागी और हर्टफुलनेस अभ्यासी दौड़ के लिये फतेहसागर की पाल पर देवाली छोर पर प्रातः 7:00 बजे एकत्रित हुए जिन्हें ग्रीन कान्हा रन की जानकारी देने के बाद रविंद्र सिंघवी ने दौड़ प्रारंभ करने की घोषणा की l प्रतिभागियों में हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर के तहत ऊंची उड़ान कार्यक्रम में विद्या भवन संस्थान व रेसोनेंस से कोचिंग प्राप्त कर रहे 150 विधार्थियों ने भी भाग लिया। ग्रीन कान्हा रन के आयोजन में ऊंची उड़ान के सुपरवाईर पंकज, प्रकाश, अंजलि तथा हार्टफुलनेस वालन्टियर व प्रशिक्षक श्रीमती आशा शर्मा, मोहन बोराणा, महेश कुलघुडे, सीमा भड़भड़े, अंजलि, कपिल, हिमांशु, रंजना इत्यादि का सरहनीय सहयोग रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़ | देखें ये वीडियो
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Railway: रेलवे का सेक्शन इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार | CBI की कार्रवाई
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
