भरतपुर
भरतपुर नगर निगम के फर्जी पट्टा प्रकरण में कलेक्ट्रेट के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गांव तुहिया थाना उद्योगनगर निवासी विजय सिंह पुत्र नवल सिंह जाट ने कलक्ट्रेट के सहायक प्रशासनिक अधिकारी लवकुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी अटलबन्द मण्डी हाल पदमविला थाना मथुरागेट सहित 4 जनों के विरुद्ध धोखाधड़ी कर फर्जीकारी से प्रार्थी के मकान का फर्जी पट्टा जारी कर 4 लाख रुपए हड़प लेने का एक मामला थाना मथुरागेट पर दर्ज कराया था।
पुलिस के अनुसारअनुसंधान के बाद उपनिरीक्षक रामचन्द्र द्वारा नामजद आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी लवकुमार पुत्र श्रीकृष्ण तथा राजकुमार पुत्र बाबूलाल निवासी मोरी चारबाग थाना मथुरागेट को गिरफ्तार किया गया है।
प्रोसिक्यूटर के पदों के लिए निकली भर्ती, 13 अक्टूबर तक करें अप्लाई
