भरतपुर में बड़ी घटना: खेतों में मिले युवक-युवती के शव, मर्डर या सुसाइड! 

भरतपुर 

भरतपुर जिले में शनिवार को युवक और युवती के शव पड़े मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि इन दोनों का मर्डर हुआ है या इन्होंने  सुसाइड किया है

मामला कुम्हेर थाना क्षेत्र के डिडवारी गांव का है खेतों में युवक और युवती के शव पड़े  होने की सूचना मिलते ही कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है शव पड़े होने की जानकारी तब हुई जब खेत मालिक काम पर गया। खेत में शव देखकर वह घबरा गया और गांव वापस लौट कर ग्रामीणों को यह बात बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मृतकों की शिनाख्त गजेंद्र (22 ) और दीया (25 ) के रूप में हुई है और दोनों ही डिडवारी गांव के ही बताए जा रहे हैं। खास बात ये है कि दोनों की जाति एक है और दोनों अपने-अपने घरों से गुरूवार शाम को ही लापता हुए थे। मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। इनका मर्डर हुआ है सुसाइड केस है, इसकी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

बताया गया कि मृतक गजेंद्र मथुरा में BSF की तैयारी कर रहा था और वह शुक्रवार को ही डिडवारी आया था और शाम को चार बजे घर से निकल गया था जबकि दीया भी शुक्रवार शाम से लापता थी जिस पर दीया के परिजनों ने गजेंद्र के परिजनों बताया और आशंका व्यक्त की गजेंद्र दीया को लेकर गया है। इसी दौरान दोनों के परिजनों को सूचना मिली कि खेत में युवक-युवती के शव पड़े हैं जिनकी शिनाख्त परिजनों ने गजेंद्र और दीया के रूप में की।  फिलहाल पुलिस दोनों की मौत की वजह तलाश रही है।

ग्रामीणों ने बताया की दीया की शादी डिडवारी गांव के रामू से 6 साल पहले हुई थी। रामू सिलेंडर की एजेंसी पर टेम्पो चलाता है। दीया और रामू के दो बच्चे हैं। वहीं गजेंद्र ने BSF का फिजिकल टेस्ट पास कर लिया था और अब उसका रिटर्न टेस्ट बाकी था जिसकी वह मथुरा में तैयारी कर रहा था।

प्रोसिक्यूटर के पदों के लिए निकली भर्ती, 13 अक्टूबर तक करें अप्लाई

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

बैंक की तिजोरी से चुराए 12 करोड़, ढाई महीने तक बुर्के में घूमता रहा | बैंक के निधिपाल ने अपनाए ऐसे हथकंडे जिन्हें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार ने किया भारी प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल