भरतपुर के व्यापारियों ने प्रशासन को बताई कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसे हो दुरुस्त | ये दिए सुझाव

भरतपुर 

भरतपुर (Bharatpur) शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था से आम नागरिक और व्यापारी त्रस्त हैं इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शनिवार को जिला कलक्टर ने एक मीटिंग बुलाई जिसमें भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल भी चर्चा के लिये पहुंचा। इस दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों ने प्रशासन को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कई सुझाव दिए

दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा

व्यापारियों के इस दल में मुख्य रूप से महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, गोलबाग रोड अध्यक्ष बंटी, कुम्हेर गेट व्यापार संघ के राजकुमार एवं दिनेश पंडित, सर्राफा बाजार संयुक्त मंत्री मोहित गोयल, चौबुर्जा मोरी चार बाग व्यापार संघ अध्यक्ष बंटू भाई, दिलीप पंडित, हीरादास व्यापार संघ सहित शहर के मुख्य मुख्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मीटिंग में डीटीओ, एडीएम सिटी, अति. पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, शहर व ट्रेफिक के साथ-साथ कई विभागों के पदाधिकारी शामिल थे।

Public Holidays 2025 List: सरकार ने जारी की साल 2025 की छुट्टियां, सैटरडे- संडे में पड़ रहे हैं ये अवकाश | ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

चर्चा के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों ने 14 बिंदुओं के जरिए समझाया कि ट्रैफिक जाम की समस्या से शहर के लोगों को कैसे निजात मिल सकती है। महासंघ ने बताया कि भरतपुर शहर में चल रहे ई-रिक्शों की संख्या लगभग 1200 से 1500 के बीच है, जिनमें से अधिकतर शहर के मुख्य बाजार में चलते हैं, जिससे ट्रेफिक जाम की स्थिति बनती है। व्यापार महासंघ ने सुझाव दिया कि ई-रिक्शा को भरतपुर शहर के विभिन्न रूटों के लिये अगल-अलग परमिट दिये जायें। ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके। उदाहरण के लिये बिजलीघर से कुम्हेर गेट मुख्य बाजार में लगभग 200 ई-रिक्शों को परमिट दिये जायें, केवल बाजार में वही 200 ई-रिक्शे चलें।

इसी तरह मुख्य बाजार में चार पहिया वाहन का एन्ट्री समय निर्धारित किया जाये, जिससे बाजारों में ट्रांसपोर्ट द्वारा माल सप्लायी की जा सके। जिसके लिये सर्दियों में सुबह 10.30 से लेकर सांय 7.30 बजे तक चौपहिया  व भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाए। वहीं शहर में निवास करने वाले निवासियों के वाहनों को एन्ट्री पास दिये जायें तथा बाजार के एन्ट्री पॉइन्टों पर पार्किंग स्थल बनाये जाएं ताकि आने वाला ग्राहक अपने चौपहिया वाहन वहां खड़े कर बाजार में आ सके।

व्यापार महासंघ ने मांग की कि मुख्य बाजार में आने-जाने के लिए शहर के अन्य रास्ते अतिक्रमण मुक्त कराये जाकर सड़क इत्यादि बनवाकर वन-वे रूट की प्लानिंग की जाये। वहीं फल, सब्जी और ठेले वालों के लिये वेन्डिंग जोन निर्धारित किये जाये। महासंघ ने कहा कि शहर में दोपहिया पार्किंग के लिये सफेद प‌ट्टी को दुरूस्त कर नियमों की सख्ती से पालना की जाये। और शहर के कुछ मुख्य बाजार जहां विशेष जाम की स्थिति रहती है, वहां पर ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाये और मुख्य चौराहों पर ट्रेफिक लाईट की व्यवस्था की जाये।

महासंघ ने कहा कि कुम्हेर गेट से हीरादास सर्किल रोड पर बसों तथा ट्रकों का संचालन बाईपास गोलपुरा रोड होकर कराया जाये, ताकि जाम की स्थिति न बनने पाये तथा कुम्हेर गेट की जगह अखड्ड पर एक बस स्टॉप बनाया जाये, जहाँ से डीग, नगर, कांमा इत्यादि जगह के यात्री यात्रा कर सकें। 

महासंघ ने मांग की कि शहर को सुन्दर बनाने के लिये शहर की दीवारों पर पेटिंग इत्यादि करवायी जाये तथा पोस्टर बैनर लगाये जाने पर रोक लगायी जाये और जुर्माना किया जाये। मुख्य बाजार तथा शहर के अन्य इलाकों में नालियों के फैरोकवर सही करवाये जाएं ताकि राहगीर फुटपाथ का इस्तेमाल कर सकें।

महासंघ का कहना है कि बाजार में दुकानदरों द्वारा फुटपाथ से भी आगे हो रहे अतिक्रमण को निर्धारित सीमा से आगे नहीं बढ़ना दिया जाये, इस पर सख्ती से पालना करवायी जाये। अतिक्रमण से निपटने के लिये एक मॉडल के रूप में हीरादास सर्किल से तोप सर्किल तक सरकार द्वारा प्लान बनाया जाये ताकि आगे सरकार को अतिक्रमण हटाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। छापामार तरीके से अतिक्रमण हटाने से पुनः अतिक्रमण होने की संभावना बनती है तथा सरकार की कार्यवाही से असंतोष ज्यादा पैदा होता है। व्यापारियों ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिये एक पेट्रोलियम टीम का गठन किया जाये जो लाउड स्पीकर से हिदायत के साथ-साथ ट्रैफिक को सुचारू करे।

महासंघ के अनुसार व्यापारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहर को सुन्दर व व्यवस्थित बनाने के लिये शीघ्रता से कार्य किया जाये ताकि पर्यटक को शहर में प्रवेश कराया जा सके व शहर के अन्दर स्थित बिहारी जी मंदिर, गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, जामा मस्जिद इत्यादि स्थानों पर पर्यटक सुगमता से पहुँचना चाहिये। जिससे शहर के व्यापार को भी बढ़ाया जा सकेगा। जिला कलक्टर द्वारा कहा गया कि प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। कोई भी गंदगी फैलाता हुआ या सरकार सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाता हुआ दिखे तो इसकी सूचना तुरन्त प्रभाव से पुलिस व प्रशासन को दें जिससे असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कस शहर की खूबसूरती को बरकरार रखा जा सके।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा

Public Holidays 2025 List: सरकार ने जारी की साल 2025 की छुट्टियां, सैटरडे- संडे में पड़ रहे हैं ये अवकाश | ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

OMG! पति-पत्नी में तकरार, रेलवे ने भुगता खामियाजा | झगड़े में बोले  एक ‘OK’ से ऐसे हो गया करोड़ों का नुकसान

PNB के चीफ मैनेजर और मैनेजर सहित पांच के खिलाफ धाेखाधड़ी का केस, नीलामी से पहले ही माफियाओं को बेच दी बंधक संपत्तियां | जानें पूरा मामला

बैंकों के मर्जर की तैयारी, 43 से घटकर रह जाएंगे 28, आपके अकाउंट हो जाएंगे शिफ्ट | जानें क्या है सरकार का प्लान और किन राज्यों में होगा विलय

Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट

इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई

UP News: स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारी | देखें ये VIDEO

हाई कोर्ट ने बताई सरकारी अभियोजकों की कैसी होनी चाहिए भूमिका | कहा; सरकारी कठपुतली की तरह काम नहीं करें अभियोजक

बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; कर्मचारी अनफिट तो आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दे प्रबंधन: हाईकोर्ट | जानें पूरा मामला

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें