भरतपुर के व्यापारियों की आरपार, जमा नहीं कराएंगे यूडी टैक्स | आरोप- वसूली के नाम पर हो रही कमीशनखोरी

भरतपुर 

भरतपुर के व्यापारी यूडी टैक्स की विसंगतियों के खिलाफ आरपार की लड़ाई करने के मूड में हैं। व्यापारियों ने फैसला किया है कि जब तक यूडी टैक्स की विसंगतियां दूर नहीं हो जातीं और वसूली के नाम पर कमीशनखोरी नहीं रुकती; तब तक कोई भी व्यापारी यूडी टैक्स जमा नहीं कराएगा। व्यापारियों ने यह फैसला भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के  जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई में किया।

 बैठक में यूडी टैक्स की विसंगतियों के विरोध में बनाई गई संघर्ष समिति के सदस्य जुगल किशोर सैनी नरेन्द्र गोयल, जयप्रकाश बजाज, इन्द्रजीत भारद्वाज, विपुल शर्मा, सागर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, प्रवीण जैन, अनिल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल इत्यादि शामिल हुए।

महासंघ के जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल यूडी टैक्स की वसूली से त्रस्त सभी व्यापारियों से अपील की है कि  कोई भी व्यापारी अभी यूडी टैक्स जमा न कराये और यूडी टैक्स की विसंगतियों के विरोध में चल रहे संघर्ष में आगे आएं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी का टैक्स के नाम पर नाजायज दोहन नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसे लेकर अदालत की शरण ली जाएगी। गोयल ने कहा कि व्यापारी हमेशा से टैक्स देता रहा है और अभी भी टैक्स देने की मनाही नहीं है। परन्तु नाजायज एवं गलत तरीकों से गलत गणना करके टैक्स के नाम पर हो रही लूट बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

गोयल ने सभी व्यापारियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि हम इस मामले को राजनैतिक रंग नहीं देना चाहते हैं। परन्तु कोई भी राजनैतिक दल या कोई भी संगठन इस लड़ाई में व्यापारियों का साथ देता है तो उसका स्वागत है। उन्होंने आरोप लगाया कि भरतपुर में ठेकेदारी प्रथा से आमजन के साथ खुली लूट हो रही है, विकास के नाम पर हर काम ठेके पर हो रहा है। जिन कम्पनियों को ठेके दिये गये हैं वह शासन प्रशासन की मिलीभगत से खुली लूट कर रही हैं। चाहे वह सीवरेज का काम हो, या फिर सफाई व्यवस्था का काम हो और अब यू.डी. टैक्स वसूली का काम। प्रत्येक काम कमीशनबाजी का हो गया है और भोली भाली जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भरतपुर में विकास के नाम पर सिर्फ चंद लोगों का विकास हो रहा है। स्थिति गंभीर है अपराध चरम पर है, व्यापारी मंदी की मार से टूटा हुआ है। सभी जगह लूटमार, हत्या, अराजकता का माहौल है। सरकार इस और ध्यान नहीं रही है।

7 जून को देंगे धरना
महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि 7 जून को प्रातः 11 बजे यूडी टैक्स की विसंगतियों के विरोध में बिजलीघर से नगर निगम के सामने सांकेतिक धरना दिया जायेगा। इस जुलूस व धरने में सभी यूडी टैक्स पीड़ित व सभी व्यापारियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। अगर फिर भी शासन प्रशासन नहीं जागा तो आन्दोलन को और तेज किया जायेगा।

यूडी टैक्स के विरोध में पोस्टरों का विमोचन
आज यूडी टैक्स के विरोध में पोस्टरों का भी विमोचन किया गया। जिनमें कम्पनी भगाओ भरतपुर बचाओ, यूडी टैक्स में धांधली नहीं चलेगी, व्यापारियों का दोहन बंद करो इत्यादि अनेक नारे लिखे हुए हैं। यह पोस्टर शीघ्र ही पूरे शहर में लगाये जाएंगे।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कटे वृक्ष सिमटते पर्वत…

उत्तरप्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, 32 साल बाद आया फैसला | सजा सुनते ही अंसारी ने पकड़ लिया माथा

सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में ED की रेड, गहलोत ने जताया ऐतराज | तीन सौ कर्मचारियों की तीस टीम कर रही हैं सर्च, एजेंसी को देखकर सुरेश ढाका के पिता ने खुद को किया बंद, हो गया बेहोश

नहीं रहे टीवी शो महाभारत के ‘शकुनी मामा’ गूफी पेंटल, फौजी से बने थे एक्टर

IB ऑफिसर के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानें डिटेल 

सिर्फ 35 पैसे में मिलता है 10 लाख तक का बीमा कवर, ट्रेन में टिकट बुक करते वक्त करना होगा ये छोटा सा काम

लड़के वाले बोले- लड़की  मांगलिक है शादी नहीं कर सकते तो हाईकोर्ट ने दे दिए कुंडली जांच करने के आदेश | सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान और फिर दिया ये फैसला

बाप रे!CM अशोक गहलोत का ऐसा गुस्सा!! | देखें वीडियो

आगरा में हैरान कर देने वाली घटना, दुल्हन को किन्नर बता रिश्तेदारों के सामने उतार दिए कपड़े