PNB के ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर को घूस लेते हुए CBI ने रंगे हाथों दबोचा | इस काम को करने के एवज में मांगे थे 35 हजार 

सार: CBI की एक टीम ने PNB के एक ब्रांच मैनेजर और एक फील्ड ऑफिसर को 25 हजर की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने दोनों को सोमवार को गिरफ्तार किया था और उन्हें मंगलवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

CBI ने ट्रैप की यह कार्रवाई उत्तरप्रदेश के बागपत में की है। गिरफ्तार ब्रांच मैनेजर  ललित यादव व फील्ड ऑफिसर मुकेश मीणा है और दोनों  बागपत में पीएनबी की खेकड़ा शाखा में नियुक्त हैं। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार बागपत निवासी एक किसान ने शिकायत की थी कि उसके व उनके दादा के नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का संयुक्त खाता है। केसीसी खाते में 4.95 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसे बचत खाते में डाल दिया गया। आरोप था कि बचत बैंक खाते में 50,000 रुपये शाखा प्रबंधक ने रोक दिए थे।

शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर से इस बारे में पूछा तो दोनों ने 50 हजार रुपये जारी करने के एवज में 35 हजार रुपये घूस मांगी। बाद में रिश्वत की रकम घटाकर 25 हजार रुपये कर दी। सीबीआई ने शिकायत की आरंभिक जांच के बाद अपना जाल बिछाया और किसान से 25 हजार रुपये घूस लेते हुए शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

RAS के 905 पदों के लिए आए बम्पर आवेदन, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इतनों ने किया अप्लाई

दिनदहाड़े डकैती: बैंक से एक करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश

गहलोत सरकार ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 336 RAS के तबादले, कई ADM, आबकारी अधिकारी, JDA उपायुक्त, यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार बदले | यहां देखिए पूरी लिस्ट

कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर रोक, इस डेट के बाद नहीं होंगे तबादले

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग

कौन हैं डा. तारिक मंसूर जिन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बनाया खास चेहरा | यहां जानिए पार्टी की क्या है रणनीति