दर्दनाक हादसा: बाइक- कार को रौंदता चला गया कंटेनर, तीन स्टूडेंट सहित 5 की मौत

झालावाड़ 

राजस्थान में इस समय एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है शनिवार को एक बेकाबू कंटेनर एक बाइक और एक कार को रौंदता चला गया जिससे पांच लोगों की मौत हो गईजबकि 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं कंटेनर ने पहले बाइक को चपेट में लिया और फिर कार को घसीटता ले गया हादसे को लेकर सीएम गहलोत ने भी दुख व्यक्त किया है

यह दर्दनाक हादसा आज झालावाड़ जिले के असनावर थाने के आकोदिया गांव के पास NH-52 पर हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर ने पहले तीन बाइक सवार को टक्कर मारी इसके बाद कार को भी चपेट में लिया इस दौरान 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों की मौत झालावाड़ में इलाज के दौरान हुई है हादसे की सूचना पर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में 108 एंबुलेंस की सहायता से भिजवाया

ड्राइवर का सिर धड़ से अलग
मरने वालों में तीन स्टूडेंट है। वे एग्जाम देकर लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार ड्राइवर का सिर धड़ से अलग हो गया। कंटेनर की स्पीड तेज होने के कारण वह कार को पीछे की तरफ घसीटते हुए ले गया, जिससे कार के पीछे आ रहे बाइक सवार तीन स्टूडेंट भी उसकी चपेट में आ गए। हादसे में कार ड्राइवर सहित उसमें सवार चार और बाइक सवार तीनों स्टूडेंट समेत 7 लोग गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को झालावाड़ हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां 5 जनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इनकी हुई मौत
हादसे में बाइक सवार तीनों मृतकों की पहचान उनकी रिश्तेदार एक नर्सिंगकर्मी ने की है। नर्सिंगकर्मी राधिका पारेता ने बताया कि बाइक पर सवार नितेश पुत्र रामलाल पारेता, मनीष पुत्र रामकल्याण पारेता निवासी चाचोरनी व सोनू पुत्र गिरधर पारेता निवासी चांदीपुर है। जो अपनी बीए फाइनल की परीक्षा देने झालावाड़ बाइक से आए थे। पेपर खत्म होने के बाद लौट रहे थे। हादसे में कार सवार सोरिया, पुलिस थाना गरोठ निवासी दुर्गा सिंह पुत्र अर्जुन सिंह और बालाराम पुत्र मोना सेन की मौत हो गई। वहीं, करण सिंह पुत्र कालू सिंह और कमलेश पुत्र मोहन लाल निवासी डाबला रामगढ़ मध्य प्रदेश घायल हो गए।

‘अब बस; बहुत लग गया पूर्व, कितने पूर्व लगाओगे मेरे नाम के आगे’ | जानिए पूरा मामला जिससे फिर गरमा गई सियासत

भाजपा से निलंबित विधायक शोभारानी कुशवाहा ने की बगावत, अब खेला जाति का कार्ड, बोलीं; मैं नहीं गई थी टिकट मांगने, पार्टी खुद आई थी देने

काले कपड़े और नीली टोपी वाले तू जरा अपना मकसद तो बता…

ACB की गयारह साल तक चली जांच के बाद आखिर अब बाहर निकला ‘भ्रष्टाचार का जिन्न’ | पूर्व IAS अफसर सहित ग्यारह के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामला

वसुंधरा की करीबी विधायक शोभारानी पार्टी से सस्पेंड, कांग्रेस को डाल आईं थीं अपना वोट

राज्यसभा चुनाव: राजस्थान की चार सीटों के नतीजों का ऐलान, जानिए डिटेल

भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का मसौदा तैयार, हायर एजूकेशन के 14 नियामकों का इसमें हो जाएगा विलय