सीकर में होगा रुक्टा (राष्ट्रीय) का 60 वां प्रदेश अधिवेशन, प्रस्तावों पर हुआ मंथन

जयपुर 

रुक्टा (राष्ट्रीय) का प्रदेश अधिवेशन  27 व 28 मार्च को सीकर में होगा। इस अधिवेशन के लिए राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सांभर लेक की रुक्टा (राष्ट्रीय) इकाई की बैठक में बुधवार को मंथन हुआ।

बैठक की अध्यक्षता रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने की। उन्होंने  संगठन का परिचय देते हुए उसकी भूमिका से अवगत कराया। बैठक में कॉलेज शिक्षकों की समस्याओं जैसे कैरियर एडवांसमेंट स्कीम, अनुदानित महाविद्यालयों से राजकीय सेवा में नियुक्त कॉलेज शिक्षकों के पदनाम परिवर्तन, राजकीय महाविद्यालयों में शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष व अशैक्षणिक कार्मिकों के रिक्त पड़े पदों के लिए नवीन नियुक्तियां और वर्तमान में उच्च शिक्षा की दयनीय स्थिति को देखते हुए भूमि, भवन एवं भौतिक संसाधनों से सम्बंधित विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।

इकाई सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने प्रांतीय अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में कॉलेज शिक्षकों के सम्मिलित होने हेतु आह्वान किया। बैठक में रूबेन सरन माथुर ने प्रस्तावों को सूचीबद्ध किया। डॉ. ओम प्रकाश शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महाविद्यालय के अधिकांश संकाय सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

वो सच जिसे खास नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने सामने नहीं आने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कर दिया उजागर

PNB ब्रांच मैनेजर सहित सात को कारावास, 1.34 करोड़ का किया था गबन

PNB में 2,060 करोड़ रुपए का एक और फ्रॉड सामने आया, उठाया ये कदम

गौरी खेले होली

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज