धौलपुर: बाड़ी में पुलिस और लोगों के बीच जमकर पथराव, पुलिस कस्टडी में युवक से मारपीट से भड़के लोग

बाड़ी (धौलपुर )

राजस्थान के धौलपुर में भी गुरूवार को अशांति का आलम रहा। जिले के बाड़ी में दुष्कर्म की कोशिश के एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में मारपीट और उसके बाद उसकी मौत की अफवाह फ़ैलने के बाद लोग भड़क गए और पुलिस पर जमकर पथराव किया। बचाव में पुलिसकर्मियों ने भी भीड़ पर पत्थर फेंके और लाठीचार्ज किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बरकरार है। इस मामले में अब तक दो महिलाओं सहित छह उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामला बाड़ी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल बाड़ी में कथित रूप से पुलिस हिरासत में पिटाई से युवक की मौत की अफवाह ऐसी फैली कि बड़ी संख्या में युवक के समाज के सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस को पीछे हटना पड़ा। बाद में पुलिस ने भी जवाब में पथराव किया। लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने हवाई फायर भी किए। हालांकि, पुलिस ने  इससे इनकार किया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। इस बीच पीड़ित युवक के परिजनों ने बाड़ी पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने मारपीट से इंकार किया है।

ऐसे चला घटनाक्रम
इससे पहले आक्रोशित लोगों ने बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस और भीड़ के बीच जमकर पथराव हुआ। बाद में जिलेभर से अतिरिक्त जाप्ता भेज कर मामले को शांत कराया गया। अलीगढ़ रोड बाड़ी निवासी कृष्णा कुशवाहा पुत्र हरिसिंह के भाई रनसिंह ने बताया कि उनके घर के पुराने विवाद को लेकर पुलिस में एक मामला चल रहा था। इसके चलते सैंपऊ रोड स्थित गुमट पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी 3 दिन से कृष्णा के घर आ रहे थे। बुधवार देर शाम भी पुलिसकर्मी उसके घर आए थे लेकिन, वह एक विवाह समारोह में गया हुआ था। गुरुवार सुबह 8 बजे किसी ने आकर घर में बताया कि कृष्णा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में उसके साथ जमकर मारपीट की गई है। हालत खराब होने पर पुलिस कृष्णा को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय ले गई है। इस पर परिजन व कृष्णा की पत्नी सहित समाज के अन्य लोग बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। यहां कृष्णा की हालत गंभीर होने पर उसे धौलपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म की कोशिश के मामले में फरार चल रहा आरोपी कृष्णा पुत्र हरी सिंह शराब के नशे में धुत होकर बाड़ी कोतवाली थाने पहुंचा था। उसने यहां पहुंचते ही पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देना शुरू कर दिया। पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए उसे बाड़ी अस्पताल लेकर पहुंची थी।

मेडिकल के दौरान वह बेहोश होकर गिर गया, इस पर पुलिस उसे धौलपुर अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल के पीएमओ समरवीर सिंह ने बताया कि युवक की हालत स्थिर है और डॉक्टर्स उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जोधपुर में फिर बवाल: मामूली विवाद के बाद हिंसा, एक परिवार पर टूट पड़ी उपद्रवियों की भीड़, घर में तोड़फोड़, महिलाओं से मारपीट

घूसखोर CA की पत्नी ने ACB को सौंपे पति के कारनामों के चिट्ठे, बोली; दूसरी शादी की, बेटी होने पर छोड़ दिया, जानिए और क्या खोले राज

रीट भर्ती परीक्षा में धांधली: तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली से होगी पूछताछ, हाईकोर्ट ने माना जारोली की भूमिका संदिग्ध

ग्वालियर में बोलेरो ने एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 5 लोगों को रौंदा, सभी की मौत

रेल राज्य मंत्री सचिवालय से दो दर्जन अफसरों की छुट्टी, ऑफिस में बैठकर करते थे धांधली

योगी सरकार 2.0 का बजट पेश, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का वादा, जानिए किसको क्या मिला

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर