दो दिन में ही ट्रैक से उतरी गहलोत-सचिन की ‘समझौता एक्सप्रेस’ | पायलट ने किया ये बड़ा ऐलान, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

टोंक 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे के घर पर गहलोत-सचिन की सुलह बैठक के दो दिन बाद ही ‘समझौता एक्सप्रेस’ अपने ट्रैक से उतर गई। सचिन पायलट ने बुधवार को टोंक दौरेपर अपनी चुप्पी तोड़ी और समझौते से इंकार कर दिया और साफ कहा कि वह अपने अल्टीमेटम पर अडिग हैं। कोई उनको इससे हिला नहीं सकता। सचिन के इस बयान के बाद पार्टी का आलाकमान सकते में है।

PM मोदी का अजमेर से ‘मिशन राजस्थान’ का शंखनाद, 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों को साधा, कांग्रेस पर चुन-चुन कर वार | इन सीटों पर पड़ सकता है असर

सचिन पायलट ने कहा कि वह 15 मई को रखी गई तीन मांगों पर कोई समझौता नहीं करेंगे। कल से नया महीना भी शुरू होने वाला है। सचिन का कहना था कि उन्होंने युवाओं से सार्वजनिक मंच पर कमिटमेंट किया है, कोई हवाई बातें नहीं की हैं। यानी सचिन ने अब साफ़ संकेत दे दिए हैं कि तीनों मांगों पर कोई समझौता नहीं होगा। तय मियाद में सरकार ने नहीं सुनी तो वह आंदोलन करेंगे। सचिन अब साफ़ संकेत दे दिया है कि अब उनका रास्ता अलग होगा।

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने अपनी तीन मांगों को लेकर पिछले दिनों अजमेर से जयपुर तक जान संघर्ष यात्रा निकाली थी। 15 मई को जयपुर में इसका सम्पन हुआ था और उसमें उन्होंने गहलोत सरकार को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया था जिसकी मियाद 31 मई को ख़त्म हो गई। पायलट की मांग है कि वसुंधरा राजे के राज में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए। RPSC को भंग कर उसका पुनर्गठन किया जाए और सरकारी परीक्षा के पेपर लीक से प्रभावित युवाओं को मुआवजा दिलाया जाए। लेकिन पायलट की इन मांगों को गहलोत सरकार ने पूरी तरह से नकार दिया और खुद सीएम गहलोत ने पेपर लीक से प्रभावित युवाओं को मुआवजा की मांग पर यहां तक कह दिया कि ऐसी मांग करना बुद्धि का दिवालियापन है।

भारत के मुसलमानों का हाल दलितों जैसा; अमेरिका में बोले राहुल गांधी और फिर मच गया बवाल

पायलट ने मीडिया से बातचीत में दिल्ली में राहुल गांधी और खड़गे के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा भी दिया और बताया कि मैंने अपनी मांगों को इस मीटिंग में भी रखा था। सब इस बातों को जानते हैं। मैं कहना चाहता हूं, मैंने जो मुद्दे उठाए थे खासकर करप्शन के उस पर कार्रवाई हो। भाजपा के शासन में लूट मची थी। उसके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी । नौजवानों को इंसाफ दिलाने की बात थी। उस पर समझौता करना संभव नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं, मैंने 15 मई को जो कहा था कि सरकार इस पर जल्द कार्रवाई करे। यह सब जानते हैं। मैं इंतजार कर रहा हूं। परसों बात की थी। इन मुद्दों पर कार्रवाई करने का दायित्व, राज्य सरकार का है। कल से नया महीना भी शुरू होने वाला है।

पायलट ने कहा- मेरे नौजवान साथियों से सार्वजनिक रूप से जो आश्वासन दिया, जो कमिटमेंट किए हैं। मेरे कमिटमेंट हवाई बातें नहीं है। यह ऐसी बातें नहीं है। इसमें कोई गलती बता दे। कांग्रेस पार्टी हमेशा करप्शन के खिलाफ रही है। नौजवान के पक्ष में रही है। नौजवानों को न्याय दिलाना और वसुंधरा सरकार में जो करप्शन हुआ है, उसकी जांच करवाना अनिवार्य है। उस पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

PM मोदी का अजमेर से ‘मिशन राजस्थान’ का शंखनाद, 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों को साधा, कांग्रेस पर चुन-चुन कर वार | इन सीटों पर पड़ सकता है असर

भारत के मुसलमानों का हाल दलितों जैसा; अमेरिका में बोले राहुल गांधी और फिर मच गया बवाल 

ये RAS बनेंगे अब IAS | यहां देखिए इनकी लिस्ट

राहुल गांधी के साथ मीटिंग में गहलोत-पायलट में सुलह, मिलकर लड़ेंगे चुनाव | तनातनी पर फिलहाल लगा विराम

दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना

इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल