अलवर में रोडवेज बस और ट्रोले जबरदस्त भिड़ंत, दो दर्जन यात्री घायल

अलवर 

अलवर के भिवाड़ी के टपूकड़ा में शनिवार को स्टेट हाईवे-25 पर  गांधी चौक के पास एक बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज की एक बस सीमेंट से भरे एक ट्रोले से टकरा गई जिससे बस में बैठी करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गईं। घायलों में आधा दर्जन सवारियों की हालत गंभीर बताई जाती है।

दुर्घटनाग्रस्त बस मत्स्य नगर अलवर डिपो की थी। उसमें करीब चालीस सवारियां सवार थीं।  हादसे  के दौरान बस चालक केबिन में फंस गया। जिसे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे  के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद तुरंत टपूकड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को हटवाया और यातायात सुचारू कराया।

जानकारी के अनुसार भिवाड़ी की तरफ से आ रही राजस्थान रोडवेज बस अचानक रोड के सामने आए ट्रोले से जा भिड़ी हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गईलोगों की मदद से बस में फंसी हुए यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया जिसके बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया

ये हुए घायल
बस चालक चालक सुदेश कुमार पुत्र मातादीन निवासी हरसोरा व परिचालक रामेश्वर चौधरी पुत्र नवल चौधरी निवासी मुंगस्का, चंद्रिका शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा, रफीक पुत्र दीन मोहम्मद, गिरिराज सिंह पुत्र उदयवीर सिंह, ननगा पुत्र बदलू, शशि पुत्र रामबीर, राजेंद्र पुत्र कजोड़मल, सुरेश पुत्र सोहनपाल, सोनू सैनी पुत्र साधु राम नाई, गौरव शर्मा पुत्र हरदयाल शर्मा, मोहम्मद इब्राहिम पुत्र मोहम्मद मुख्त्यार, अरुण पुत्र पीआर चतुर्वेदी। कुछ घायल अन्य वाहनों से निकल गए।  नाजुक हालत होने पर चालक सुदेश कुमार, परिचालक रामेश्वर चौधरी, चंद्रिका शर्मा, रफीक और गिर्राज को अलवर रेफर कर दिया जबकि अन्य सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?