राजस्थान भाजपा ने जारी की 23 प्रवक्ता और 14 पैनलिस्ट की सूची | देखें लिस्ट

जयपुर 

राजस्थान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच रविवार देर रात को प्रदेश प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की सूची जारी की। इन सूचियों में 23 प्रवक्ता और 14 पैनलिस्ट के नामों का एलान किया गया है। प्रदेश कार्यालय प्रभारी को भी बदला दिया गया है।

भाजपा ने पहली बार प्रदेश में प्रवक्ता और  पैनलिस्ट की इतनी बड़ी टीम माईडाआण में उतारी है। आपको बात दें कि पार्टी ने हाल ही में  लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब दस सीट पर भी उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्दी होने वाली है। उससे पहले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रवक्ता और पेनलिस्ट की  बड़ी सूची जारी की है। वहीं प्रदेश कार्यालय प्रभारी पद पर मुकेश पारीक को नियुक्त किया गया है।

इन्हें बनाया प्रवक्ता 

  • कुलदीप धनकड़, जयपुर
  • लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सीकर
  • रामलाल शर्मा, जयपुर
  • अशोक सैनी, हनुमानगढ़
  • अभिमन्यु सिंह राजवीर, जयपुर
  • रामकुमार वर्मा, दौसा
  • पूजा कपिल मिश्रा, अलवर
  • माधुराम चौधरी, नागौर
  • पंकज मीणा, जयपुर
  • हिमांशु शर्मा, अजमेर
  •  राखी राठौड़, जयपुर
  • अमित गोयल, जयपुर
  • जोगेंद्र राजपुरोहित, बालोतरा
  • आशीष चतुर्वेदी, अजमेर
  •  प्रताप राव कौशिक, जयपुर
  • विकास सोमानी, जयपुर
  • डॉ. अपूर्व सिंह, बीकानेर
  • तन्मय शर्मा, जयपुर
  • शैलेश कौशिक, भरतपुर
  • कृष्ण कुमार जानू, झुंझुनू
  • लक्ष्मीकांत परीक, जयपुर
  • शैलेंद्र सिंह गुर्जर, जयपुर
  • नरेंद्र कटारा, भरतपुर

ये होंगे पेनलिस्ट

  • डॉ. चेतन प्रकाश, बीकानेर
  • हितेंद्र शर्मा, कोटा
  • विकास बारहट, जयपुर
  • मदन प्रजापत, जयपुर
  •  राजेश चौधरी, नागौर
  • अटल खंडेलवाल, सीकर
  •  श्याम सुंदर झा, कोटा
  • नमित जैन, टोंक
  •  विक्रम सैनी, झुंझुनू
  • नम्रता सिंह, अजमेर
  • सुमित श्रीमाल, जयपुर
  •  सुरेश गर्ग, जयपुर
  • सचिन जैन, जयपुर
  • सरिका चौधरी, श्रीगंगानगर

नई हवा’ की  खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं। 

नकली दवाओं का गोरखधंधा; चाक पाउडर की मदद से बनाई जातीं थीं गोलियां, ₹44 लाख की टैबलेट जब्त | बड़ी फार्मा कंपनियों के नाम पर हो रही थी दवाओं की कालाबाजारी | ये भी हुए चौंकाने वाले खुलासे

लोकसभा चुनाव-2024: भाजपा ने फूंका बिगुल, जारी हुई 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | सूची में यूपी से 51, मप्र से 24, राजस्थान से 15 नाम, पूर्व CM शिवराज सिंह लड़ेंगे चुनाव | यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें