रेलवे का चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर 40 हजार की घूस लेते गिरफ्तार | बिल पास करने के एवज में मांगे थे 50 हजार 

सार: रेलवे के एक चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर को ACB की टीम ने बुधवार को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने  सफाई ठेकेदार के पुराने बिल पास करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।लेकिन आज वह ACB के जाल में फंस गया और रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। एसीबी मुख्यालय पर उससे पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने विभागीय एक्शन लेने के लिए रेलवे के अधिकारियों को भी इस ट्रैप की कार्रवाई की जानकारी दे दी है।

एक ही परिवार के चार लोगों को काट डाला, फिर हत्यारे सभी की बॉडी घसीटकर आंगन तक लाए और आग लगा दी

ट्रैप की यह कार्रवाई  जयपुर की ACB की टीम ने जयपुर जंक्शन पर की। रेलवे के इस गिरफ्तार चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर का नाम विकास मीणा है और वह सीकर में तैनात है। एडीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि पीड़ित ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि 2021 में उसका सफाई और पानी सप्लाई का ठेका बांदीकुई में चल रहा था। जिस का बकाया बिल जारी करने की एवज में चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर विकास मीणा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

परिवादी ने शिकायत में बताया कि आरोपी विकास कुमार मीणा पहले बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर तैनात था। आरोपी ने बिल पास करने की एवज में पैसा मांगा। वर्तमान बांदीकुई अधिकारी से भी संपर्क किया लेकिन उन्होंने भी यही कहा कि विकास मीणा ही इन बिलों का निस्तारण कर सकते हैं। लेकिन, विकास मीणा पैसों के लिए बार-बार परेशान करने लगा।

इस पर एडीजी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया। इसके बाद आज एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। बजरंग सिंह ने आरोपी इंस्पेक्टर को पीड़ित से रिश्वत की राशि के रूप में 40 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी विकास मीणा के घर और कार्यालय में भी एसीबी की अन्य टीमें सर्च कर रही हैं।

रिश्वत लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर बुलाया
आरोपी विकास मीना को ACB के एक्शन की भनक लग गई थी। इसलिए उसने रिश्वत लेने के लिए परिवादी को जयपुर के रेलवे जंक्शन पर ही बुला लिया। पैसा लेने से पहले उसने परिवादी को अलग-अलग जगहों पर रेलवे स्टेशन पर बुलाया। वह दूर से पीड़ित पर नजर रख रहा था कि कहीं परिवादी एसीबी के साथ तो नहीं है। जैसे ही उसे कन्फर्म हुआ कि एसीबी नहीं है वह परिवादी के सामने आया और पैसा लेकर जाने लगा। इसी दौरान एसीबी ने उसे दबोच लिया।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

पेपरलीक पर राजेंद्र ​​​​​​​राठौड़ ने कुरेदा सचिन पायलट का जख्म; विधानसभा में सरकार से बोले- पायलट साहब की मानो, पैरों के छालों की कसम खाकर कहा था RPSC भंग हो

भरतपुर में ज्वेलर से मांगी 10 लाख की रंगदारी, धमकाया- वरना कर देंगे कुलदीप जघीना जैसा हाल

एनटीटी अध्यापकों को मिलेंगे पदोन्नति के अवसर, सरकार ने भरी हामी

एक ही परिवार के चार लोगों को काट डाला, फिर हत्यारे सभी की बॉडी घसीटकर आंगन तक लाए और आग लगा दी

आश्रित की परिभाषा में विधवा पुत्री ही नहीं विधवा पुत्रवधू भी शामिल: हाईकोर्ट | अनुकंपा नियुक्ति के मामले में अहम फैसला, जानिए पूरा मामला

UPA ने उतारा पुराना चोला, अब बना ‘INDIA’ | 26 विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद खरगे ने किया ऐलान

कुलदीप हत्याकांड का VIDEO आया सामने, बदहवास भागते दिखे यात्री

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई