जयपुर
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को मेंटेनेंस के कारण मानसरोवर, सांगानेर, प्रतापनगर समेत 100 से अधिक इलाकों में अलग-अलग शिफ्ट में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
मानसरोवर क्षेत्र में सेक्टर 80-84, सामुदायिक केंद्र के आसपास, प्रताप नगर के सेक्टर 267, सेक्टर 268, शिवम् हॉस्पिटल के आसपास, सांगानेर के मालपुरा गेट, सुलभ काम्प्लैक्स के आस पास, दुशाद नगर, सचिवालय विहार का कुछ भाग, रीको कांटा, जगतपुरा के नरसिह विला, विजय पैराडाइज, रोज रेजीडेंसी, ओम साई सिरडी पुरम, भोपला की ढ़ाणी, बगडो की ढाणी।
महेश नगर JDA पार्क के पास डी ब्लॉक, धुलेश्वर गार्डन स्कूल के पास, हथरोई बावड़ी, पटेल नगर, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन, मानव आश्रम कॉलोनी, दाना पानी के सामने जनपथ मेन रोड, नागौर नगर 200 फीट बाइपास,डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर, वसुंधरा कॉलोनी, गायत्री नगर -ए खाली मैदान के आसपास, गोविन्द विहार विस्तार पार्क के पास, हिम्मत नगर, वाटर वर्क्स हिम्मत नगर, जयपुरिया हॉस्पिटल, खंडाका हॉस्पिटल, लाल सिंह जुडो कॉलोनी, मिलाप नगर, युधिष्ठिर मार्ग, रमेश मार्ग, RBI के सामने तख्तेशाही रोड, कानोता बाग देवी पथ पार्क के पास, रेलवे लाइन के पास लवकुश नगर, गोकुल वाटिका जीएसएस के पास, श्याम कॉलोनी श्याम नगर और आसपास के प्रभावित क्षेत्र।
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक
आगरा रोड पर संपूर्ण जामडोली, केशव विद्यापीठ, मांड्या मार्केट, ग्रीन पार्क, सर्वोदय कॉलोनी, मन्नू विहार, मंगल विहार, केशव विहार, प्रताप नगर, चेतक विहार, देरावर नगर, भरत बिहार, माधव नगर, केशव पार्क, माधव नगर, बीपी लैब, जनकपुरी, सुमेल रोड, मनीरत्नम विहार, वृंदावन विहार और आस पास का क्षेत्र।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक
सिरसी रोड, कनकपुरा स्टैंड, ढाका नगर, पाल वाले बालाजी, राजेंद्र नगर, अंजली मार्ग, 200 फीट बाई पास,आदिनाथ नगर, भूषण आई टी आई रील फैक्ट्री, शेखावत कॉलोनी, मसूर महल, सिरसी बाग, भूरा जी विहार, कमल विहार, मुरली विहार, कैलाशपुरी, जीवन विहार, भुवनेश्वरी वाटिका, शिव विहार, रोशन नगर, नारायण विहार, पीताम्बर नगर, विश्वामित्र मित्र मार्ग, ऑफिसर कैंपस, आनंद नगर, हनुमान नगर विस्तार, मंगल टेंट हाउस, आनंद वन मिर्धा फार्म गणेश विहार कॉलोनी आस पास का क्षेत्र।
दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक
मानसरोवर क्षेत्र के अपैक्स कॉलेज, नाथा पेट्रोल पंप, आवास विकास मंडल, नगर निगम ऑफिस,प्रताप नगर के सेक्टर 23 और आसपास, सांगानेर की युडीबी बिल्डिंग, सचिवालय विहार, सूरज गेस्ट हाउस और आसपास का क्षेत्र, सुमन एन्क्लेव, विजय नगर शिव ऑफिसर्स कॉलोनी, राजलक्ष्मी एन्क्लेव और गौरव रेजीडेंसी राजीव गांधी नगर।
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
सुभाष मार्ग, बगड़िया भवन, आजाद मार्ग, तख्तेशाही रोड RBI के पास, आदिनाथ नगर-।, आईडिया ऑफिस, साई बाबा मंदिर, होटल तरुण, राजस्थान हॉस्पिटल,पार्क वाला मंदिर के पास लवकुश नगर-।, मेजर श्याम सिंह की, कोठी डी ब्लॉक महेश नगर, गोवर्धन कॉलोनी,निर्माण नगर -डी लेन न. 1,2,3,4, मकान न. G-32 श्याम नगर । ब्लॉक, धुलेश्वर मंदिर के पास, भंडारी हॉस्पिटल, मूर्तिकला कॉलोनी, गायत्री नगर -ए खाली मैदान वाला ॥-T/f, मंगल विहार पार्क के पास, गोकुल वाटिका पानी की टंकी के आसपास, ब्राइट फ्यूचर स्कूल के आसपास रानीसती नगर, मिर्ची पार्क के पास।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
अचानक से मेरी बातें, बस यादें बन जाएंगी…
श्राद्ध पक्ष: जानिए कौवे से जुड़े शकुन और अपशकुन का रहस्य
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
