उत्तर पश्चिम रेलवे ने मनाया गया 67वां रेल सप्ताह, कर्मचारी हुए सम्मानित

जयपुर 

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बुधवार को जयपुर में 67वां क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा थे उन्होंने  उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया  वहीं  उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नकद राशि, प्रमाण पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया

थीम सोंग रिलीज
उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण के अनुसार समारोह में 175 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया, जिनमें 32 राजपत्रितऔर 143 अराजपत्रित कर्मचारी शामिल हैं इसके अतिरिक्त 15 सामूहिक पुरस्कार दिए गए

इसके साथ ही 66 वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह में पुरस्कृत 8 रेलकर्मियों और रेल मंत्री निबंध प्रतियोगिता में विजेता रेलकर्मी को उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा ने  सम्मानित किया रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा और उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा नीता शर्मा ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा रेलवे विषय पर बनाए गए उत्तर पश्चिम रेलवे के थीम सोंग को रिलीज किया

रेलवे की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
CPRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस अवसर पर मण्डलों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 35 कार्यकुशलता शील्ड दिया गया जिसमें अजमेर मंडल को 07, जोधपुर मण्डल को 9, बीकानेर मंडल को 04 एवं जयपुर मंडल को 9 शील्ड दी गईइसके साथ केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर को 01, कैरिज कारखाना, अजमेर व भण्डार डिपो, जोधुपर को शील्ड दी गई

वहीं निर्माण संगठन यूनिट जोधपुर-III व मकराना-II को 01-01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए दी गई इस वर्ष अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड और जोधपुर व जयपुर मण्डल को 6-6 माह के लिए रनर-अप शील्ड दे कर सम्मानित किया गया है इस समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के सांस्कृतिक दल ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी

OMG! देखते ही देखते नाले में समा​​​ गए 5 युवक, देखिए ये लाइव VIDEO

करौली हिंसा: पुलिस ने बॉर्डर पर रोकी भाजपा की न्याय यात्रा, तेजस्वी सूर्या और सतीश पूनिया को हिरासत में लिया

देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों में ज्यादा टेंशन, जानिए क्या हैं हाल

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा