किसानों का ‘सालाना साथी’ लॉन्च | एमपीयूएटी का 2026 बहुरंगी कैलेंडर, महिला किसान समृद्धि को समर्पित

एमपीयूएटी उदयपुर ने 2026 का बहुरंगी व बहुपयोगी कृषि कैलेंडर जारी किया, जो महिला किसान समृद्धि को समर्पित है और किसानों-पशुपालकों के लिए सालभर का मार्गदर्शक है।

उदयपुर 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) उदयपुर के अधीन प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रकाशित वर्ष-2026 के बहुरंगी व बहुपयोगी कैलेंडर का विमोचन कुलगुरु एवं संरक्षक डॉ. प्रताप सिंह ने किया। विमोचन अवसर पर कुलगुरु ने कहा कि यह कैलेंडर किसानों के साथ-साथ पशुपालकों के लिए भी पूरे वर्ष की महत्वपूर्ण तिथियों, आयोजनों और कृषि-पशुपालन से जुड़ी आवश्यक जानकारियों का भरोसेमंद दस्तावेज साबित होगा। इस वर्ष का कैलेंडर अंतरराष्ट्रीय  महिला किसान समृद्धि को समर्पित है, जो वैश्विक कृषि में महिलाओं की भूमिका को मान्यता देने और उन्हें सशक्त बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

प्रसार शिक्षा निदेशक एवं मार्गदर्शक डॉ. आर. एल. सोनी ने बताया कि एमपीयूएटी का यह कैलेंडर किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसमें हर माह खेत में किए जाने वाले कार्य, फसलों में लगने वाले कीट-रोग, उनके नियंत्रण और आवश्यक रसायनों की मात्रा तक का स्पष्ट विवरण दिया गया है। कैलेंडर एमपीयूएटी के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र—बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर द्वितीय और भीलवाड़ा द्वितीय—से जुड़े किसानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि स्थानीय फसलों और कृषि क्रियाओं के अनुरूप सटीक सुझाव मिल सकें। मेवाड़ संभाग के किसानों के लिए यह कैलेंडर एक सच्चा मित्र और मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। मेवाड़-वागड़ संभाग के लिहाज़ से इसमें ऋतु अनुसार सब्जियों, फलों और फूलों की बुवाई तथा आवश्यक सावधानियों का विशेष समावेश किया गया है।

चूंकि एक अच्छा किसान प्रायः पशुपालक भी होता है, इसलिए यह कैलेंडर पशुपालकों के लिए भी खास उपयोगी है। इसमें गाय-भैंस, बकरी, मुर्गी, भेड़ और ऊँट पालन से जुड़ी बहुमूल्य जानकारियां दी गई हैं, ताकि बीमार पशुओं की प्राथमिक चिकित्सा घर पर ही की जा सके।

कैलेंडर के संपादक डॉ. योगेश कनोजिया ने बताया कि एमपीयूएटी का कैलेंडर व्यापक और बहुमुखी है। इसमें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय दिवस, तीज-त्योहार और दैनिक जीवन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। उन्नत कृषि तकनीकों को सचित्र रूप में दर्शाया गया है, साथ ही केंद्रों की गतिविधियों की रंगीन तस्वीरें भी दी गई हैं, जिससे किसान नई तकनीकें अपनाकर अपनी खेती को बेहतर बना सकें। महत्वपूर्ण फोन नंबरों के समावेश से जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता भी उपलब्ध हो सकेगी। यह कैलेंडर किसानों को सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों, उत्पादकता बढ़ाने और जलवायु अनुकूलन में सहायता के लिए एक नियोजित समय-सारिणी प्रदान करता है।

एमपीयूएटी के इस उपयोगी कैलेंडर के निर्माण में डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. एम. के. महला, डॉ. सुनील जोशी, डॉ. एस. एस. लखावत, डॉ. राजीव बैराठी और श्री बी. एस. झाला का सहयोग रहा। विमोचन कार्यक्रम में कुलपति डॉ. प्रताप सिंह के साथ डॉ. आर. एल. सोनी, डॉ. योगेश कनोजिया, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. एम. के. महला, डॉ. लतिका शर्मा, राजीव बैराठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

नई हवा खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

2026 नौकरियों का महावर्ष | भजनलाल सरकार का भर्ती कैलेंडर जारी, एक लाख+ पदों पर परीक्षा तय

ठंड…

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना: मां ही बनी कातिल | दो मासूमों की निर्मम हत्या कर खुद ने भी जहर खाया

जनवरी की सैलरी में बड़ा ट्विस्ट! DA में 5% उछाल की आहट, 8वें वेतन आयोग की चाल से बढ़ेगा कर्मचारियों का ग्राफ

रेलवे बोर्ड का नया आदेश, परिवार की परिभाषा बदली; माता-पिता के बाद भी बेटियों के नाम जारी रहेंगे ये ख़ास लाभ

दुनिया के पानी में खामोश कातिल | ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ अब सिर्फ डरावनी कहानी नहीं, उभरता वैश्विक खतरा

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।