बैंक लूटने घुसे बदमाश से भिड़ गई मैनेजर, इसके बाद फिर ये हुआ

श्रीगंगानगर 

राजस्थान की एक बैंक में एक बदमाश चाकू लहराते हुए घुसा और सभी बैंककर्मियों के मोबाइल एक तरफ रखवा लिए, इससे पहले कि वह लूट की वारदात को अंजाम देता बैंक की मुख्य प्रबंधक उसे लुटेरे से भिड़ गई और इतने में मैनेजर भी आ गया और फिर सभी बैंककर्मियों ने मिलकर बदमाश को दबोच लिया। इससे लूट की बड़ी वारदात विफल हो गई। उस वक्त बैंक के कैश काउंटर पर दस लाख से ज्यादा का कैश रखा था।

पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने AIG को की एक करोड़ की रिश्वत की पेशकश, 50 लाख देते हुए गिरफ्तार

घटना श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना इलाके में मीरा चौकी क्षेत्र स्थित मरुधरा ग्रामीण बैंक की है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पकड़े गए बदमाश का नाम लवीश (29) उर्फ टिशु अरोड़ा पुत्र सतपाल अरोड़ा है।  यह बदमाश शनिवार शाम करीब चार बजे मुंह पर कपड़ा बांधकर व चाकू लेकर बैंक में घुस गया और बैंककर्मियों धमका कर उनके मोबाइल एक तरफ रखवा दिए। इससे एक बार तो वहां हडक़ंप मच गया। चेहरे पर कपड़ा होने से बैंक के लोन मैनेजर प्रदीप कुमार ने उसे पहले तो बाहर जाने को कहा। बाहर जाकर उसने अपना फोन खंगाला।

इसके कुछ देर बार  बदमाश चाकू लहराता हुआ वापस बैंक में आया और वह प्रबंधक प्रदीप बिश्नोई के पीछे भागा। इसके बाद युवक मुख्य प्रबंधक पूनम गुप्ता के पास चला गया और काट डालने की धमकी देकर मोबाइल बाहर ले आया। उसने बैंककर्मियों को मारने की धमकी देकर कैश बैग में भरने को कहा। इसी दौरान मुख्य प्रबंधक पूनम गुप्ता चैंबर से बाहर आ गई। इसी दौरान बदमाश की जेब से प्लास निकलकर नीचे गिर गया। बैंक की चीफ मैनेजर पूनम गुप्ता ने प्लास उठा लिया और फिर इसके बाद बदमाश से भिड़ गई।

महिला मुख्य प्रबंधक की हिम्मत देखकर युवक घबरा गया। लेकिन पूनम गुप्ता उसके हाथ पर प्लास से चोट मारती रही। वहीं प्रबंधक प्रदीप बिश्नोई भी उसका चाकू वाला हाथ पकडऩे का प्रयास करता रहा और चोटिल भी हो गया। सूचना पर मीरा चौक चौकी से इंचार्ज रामविलास बिश्नोई जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं होने से बदमाश बड़ी आसानी से बैंक में घुस गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक लवीश उर्फ टिशु अरोड़ा ने बैंक परिसर में घुसने से पहले बैग को बाहरी गेट पर छोड़ा। फिर बैंक परिसर के अंदर के हालात का जायजा लिया। वह वापस बाहर आया और सड़क तक जाकर हाथ में बड़ा चाकू लेकर वापस बैंक में घुसा। घुसते ही उसने वहां कर्मचारियों को चाकू दिखाते हुए डराया और सभी को लॉबी में इकट्ठा होने को कहा।

चीफ मैनेजर बोलीं- एक एक्ट ऑफ मोमेंट था
चीफ मैनेजर पूनम गुप्ता का कहना था कि वो एक एक्ट ऑफ मोमेंट था, जिसने हिम्मत दी। मैं बैंक का हिस्सा हूं। उसे बचाने के लिए मैंने और टीम ने मिलकर काम किया। लुटेरे की जेब से प्लास गिरा तो उसे हाथ में उठा लिया और सेल्फ डिफेंस में उसके सामने डट गई। स्टाफ के साथ मिलकर उसे पकड़ा।

UP में तैनात राजस्थान निवासी IPS ने लखनऊ कोर्ट में किया  सरेंडर, ढाई साल से था फरार

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

अपनों से दुत्कारी महिलाएं बरसों से रख रही हैं करवा-चौथ का व्रत |‘अपना घर आश्रम’ बना इनका सहारा

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी