जयपुर
जयपुर (Jaipur) के गणगौरी बाजार स्थित राजकीय महाविद्यालय (Maa Shabri Government Girls College) में प्राचार्य ओ.पी .मीणा की अध्यक्षता में एनएसएस का एक दिवसीय कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्य, संकाय सदस्यों और छात्राओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जीवन दर्शन पर चर्चा परिचर्चा रखी गयी।
प्राचार्य ओपी मीणा ने उनके विचारों को अपने जीवन में अंगीकार करने का आह्वान किया। एनएसएस अधिकारी रेखा शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को समाज और राष्ट्रोत्थान में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर भजन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बीएपार्ट द्वितीय की कोमल मूलवानी प्रथम, भारती द्वितीय एवं बी ए पार्ट प्रथम की छात्रा कु रोशनी तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में डॉ. सुलोचना, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. सुशीला सारस्वत रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पी एस बुनकर, डॉ. अनुजा शर्मा, डॉ. जगजीवन, डॉ. सरिता, गौरव, गिरीश जोशी एवं बहुसंख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कु. आकांक्षा कुमावत ने किया। अंत में छात्रा कलश ने सभी का आभार व्यक्त किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान पुलिस सेवा के 114 अफसरों के तबादले | नीचे देखें लिस्ट
UP: अफसर की यातनाओं से परेशान प्रिंसिपल ने स्कूल में लगाई फांसी | सुसाइड नोट में बताईं ये वजहें
भजनलाल कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बताई यह बात
क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें