अम्बेडकर के विचारों का सूक्ष्म अध्ययन करना जरूरी: प्रो. नारायण लाल गुप्ता | अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने रखा व्याख्यान

अजमेर 

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) की स्थानीय इकाई द्वारा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी सभागार में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार बहरवाल ने की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ताअखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अतिरिक्त महामंत्री प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करने के लिए उनके जन्म से लेकर महाप्रयाण तक के उनके समस्त जीवन के विभिन्न पड़ावों का सूक्ष्म अध्ययन करना अत्यावश्यक है। उनके अध्ययन काल, सेवाकाल, स्वतंत्रता- बंधुता- समानता हेतु संघर्ष काल, संविधान विशेषज्ञ के रूप में और स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात कानून मंत्री के रूप में उनके विचारों और भावनाओं को समझे बिना अंबेडकर को समझना कठिन है।

प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए प्रचार करने, राष्ट्रवादी चर्चाओं में शामिल होने, पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने, दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत कर भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंबेडकर के लेखों, भाषणों और उद्बोधनों से उदाहरण लेकर प्रो. गुप्ता ने बताया कि उनकी एक सामाजिक-राजनीतिक सुधारक के रूप में विरासत का आधुनिक भारत पर गहरा असर हुआ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. बहरवाल ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत में अंबेडकर के सामाजिक-राजनैतिक विचारों को पूरे राजनीतिक गलियारे में सम्मानित किया जाता है। उनकी पहल ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित किया है और आज जिस तरह से भारत सामाजिक, आर्थिक नीतियों और कानूनी प्रोत्साहनों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक नीतियों, शिक्षा और सकारात्मक कार्रवाई में दिख रहा है वह उनकी विचारशीलता का ही सुपरिणाम है। हमें अंबेडकर के विचारों का प्रचार प्रसार करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंत में स्थानीय इकाई सचिव दिलीप गैना ने आभार व्यक्त किया।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

अब UPI के जरिये बैंक खातों में जमा हो सकेगा कैश डिपॉजिट, RBI का ऐलान | ऐसे काम करेगा ये सिस्टम

OMG! इस सीट पर एक ही नाम के पांच उम्मीदवार, वोटर कंफ्यूज | Lok Sabha Election-2024

राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने किया सुसाइड, हाथ की नसें काटीं

CMO में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला | बैट से सिर पर करता रहा ताबड़तोड़ वार, CCTV में कैद हुई घटना

ACB ने डॉक्टर से बरामद किया 85 हजार कैश | मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत का आरोप

बैंक मैनेजर ने ऋण देने के एवज में मांगी सवा लाख घूस, अपने घर पर लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया

याद पुरानी…

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें