सुजानगढ़ (चूरू)
गैंगस्टर आनंदपाल के मामलों में पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक डॉ. केडी चारण को एक हत्या करवा देने की धमकी दी मिली है। साथ ही उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। चारण ने इस पर अनुचित लाभ नहीं देने पर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने, हत्या करवाने धमकी देने, आनन्दपाल गैंग (Anand Pal Gang) से जुड़े प्रकरणों की पैरवी करने में बाधा पहुंचाने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार पंकज खेतान पर आनन्दपाल गैंग से जुड़े प्रकरणों मुलजिमानों को अनुचित लाभ देने के उद्देश्य से दो लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश करने के आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि अपर लोक अभियोजक व राजकीय अधिवक्ता डॉ. केडी चारण पुत्र पूसदान निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी है कि पंकज खेतान पुत्र पुरुषोत्तम खेतान निवासी स्टेशन रोड सुजानगढ़ काफी समय से उनके सरकारी व निजी कार्यालय में खुद को आनंदपाल की गैंग का व्यक्ति बताकर जयपुर में आनंदपाल की गैंग का कारोबार संभालना बताता है। उसने सुजानगढ़ न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण सरकार बनाम जीतू उर्फ जीतेंद्र तथा सरकार बनाम रामसिंह आदि में आनंदपाल से जुड़े सभी मुल्जिमान को अनुचित लाभ देने के लिए पेशकश की। इसके बदले में डॉ. चारण दो लाख रुपए रिश्वत देने का प्रलोभन भी दिया।
रिपोर्ट में डॉ. चारण ने बताया कि पिछली तारीख को दामोदरसिंह व मोंटीसिंह जब पेश हुए तब दामोदरसिंह ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र पेश कर बताया था कि राजस्थान पुलिस ने निष्पक्ष व पारदर्शी जांच नहीं की है। इसलिए उसकी पत्रावली में पुन: जांच हो। प्रार्थना पत्र का अपर लोक अभियोजक डॉ. चारण ने कानूनी बिंदुओं के आधार पर विरोध किया। कोर्ट से बाहर जाते समय मुल्जिम मोंटी उर्फ महिपाल ने कहा कि तू बहुत बड़ा पीपी हो गया है, कि हमें नहीं जानता। रिपोर्ट में बताया कि पंकज आनंदपाल गैंग का सहारा लेकर उन्हें आनंदपाल गैंग से जुड़े मामलों में पैरवी करने में बाधा पहुंचा रहा है। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग कर रहा हैं। डॉ. चारण ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
