राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, धमाकेदार होगी मानसून की एंट्री, इन जिलों  में ज्यादा रहेगा जोर

जयपुर 

मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के 15 जिले ऐसे हैं अति बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मानें तो अगले 48 घंटों के भीतर राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री होगी।

मौसम विभाग की सूचनाओं के अनुसार मध्यप्रदेश, गुजरात में अटका मानसून सोमवार को राजस्थान की सीमा पर डूंगरपुर-बासंवाड़ा के पास पहुंच गया है। इससे लग रहा है कि अब राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 जिलों में भारी बारिश होगी। इनमें से कुछ जिलों में अति बारिश की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश का जोर पूर्वी राजस्थान के इलाकों पर रहेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होगी। हवा 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। एक सप्ताह तक मानसून इसी तरह राजस्थान में छाया रहेगा।

12 डिग्री तक गिरेगा तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग में बारिश शुरू हो गई है। अगले 48 घंटे के भीतर मानसून झालावाड़ के रास्ते प्रवेश करेगा और उसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। पूर्वी राजस्थान में लगातार तेज बारिश होगी। एक जुलाई से मानसून सक्रिय रहेगा और तापमान में 10 से 12 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इसी तरह 30 जून और एक जुलाई को झुंझुनूं और सीकर में भारी बारिश की संभावना है। जबकि चूरू में हल्की बारिश होगी।

इन जिलों में भारी बारिश
29 जून को अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, दौसा, कोटा, टोंक, जयपुर जिला, भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

30 जून को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धोलपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सीकर में भारी बारिश होगी और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। चूरू, पाली, जोधपुर, नागौर जिले में हल्की बारिश के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

01 जुलाई को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धोलपुर, दौसा, टोंक, जयपुर, झुंझनूं, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश होगी। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बीकानेर, चूरू, जालौर, पाली व नागौर जिले में हल्की बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

बैंक के कैशियर ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखा- चीफ रीजनल ऑफिसर कर रहा था प्रताड़ित

जयपुर में भयंकर हादसा: कार से टक्कर के बाद बाइक का फ्यूल टैंक फटने से लगी भीषण आग, जिन्दा जला एक MBBS स्टूडेंट, दूसरे की हालत नाजुक

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

गहलोत के बयान से फिर मचा तहलका, बोले; सरकार गिराने के षड्यंत्र में मिले हुए थे शेखावत और पायलट

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान