जयपुर में भयंकर हादसा: कार से टक्कर के बाद बाइक का फ्यूल टैंक फटने से लगी भीषण आग, जिन्दा जला एक MBBS स्टूडेंट, दूसरे की हालत नाजुक

जयपुर 

राजधानी जयपुर में सोमवार आधी रात के बाद करीब दो बजे भयंकर हादसा हो गया। SMS मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहे दो स्टूडेंट की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी  भीषण थी कि बाइक के फ्यूल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। इससे MBBS स्टूडेंट्स आग की लपटों में फंस गए जिससे एक स्टूडेंट की मौत हो गई और भरतपुर निवासी दूसरा स्टूडेंट गंभीर रूप से झुलस गया। उसे SMS में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार भी जलकर राख हो गई।

हादसा मोती डूंगरी गणेश मंदिर चौराहे पर हुआ। हादसे के बाद लोगों ने दोनों MBBS स्टूडेंट को SMS अस्पताल में भर्ती कराया। उनमें से एक ने सोमवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक स्टूडेंट की पहचान विजय चौधरी (22) पुत्र बाबूलाल  निवासी साहिबरामपुरा चौमूं के रूप में हुई है जबकि गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट का नाम मृगांक राणा (21) पुत्र विकास राणा है जो भरतपुर का रहने वाला है। दोनों दोस्त हॉस्टल में रहकर SMS मेडिकल कॉलेज से MBBS सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे।

हादसे में जाली इनोवा

पुलिस के अनुसार दोनों MBBS स्टूडेंट देर रात करीब दो बजे बुलेट बाइक से JDA चौराहे से मोतीडूंगरी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मोतीडूंगरी गणेश मंदिर चौराहे पर तख्तेशाही रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने उनको टक्कर मार दी। इससे बाइक का फ्यूल टैंक फट गया और आग लग गई। आग लगने से बाइक चला रहा छात्र गंभीर रूप से झुलस गया। जिसमें चौमूं निवासी विजय की मौत हो गई है । वहीं भरतपुर के रहने वाले मृगांक राणा की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों की उम्र करीब 22 साल है।

हादसे के बाद कार में भी आग लग गई थी। राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर तुरंत बाइक सवार दोनों स्टूडेंट को खींचकर आग से दूर किय।  कार की अंदर से जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। कार के सिर्फ टायर बचे हैं। बाइक भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। उसका सिर्फ एक टायर बचा है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर इनोवा कार छोड़कर भाग निकला।

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

गहलोत के बयान से फिर मचा तहलका, बोले; सरकार गिराने के षड्यंत्र में मिले हुए थे शेखावत और पायलट

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान