भरतपुर
भरतपुर के जवाहर नगर के वार्ड 43 में जलदाय विभाग की पानी की दो टंकी हैं। इसके बाद भी स्थानीय लोग पिछले तीन माह से जलदाय विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण सीवरेज और गटर का पानी पीने को मजबूर हैं।
पार्षद दीपक मुदगल ने कहा कि वह पिछले तीन माह से जलदाय विभाग के कर्मचारियों को खराब पानी की समस्या से अवगत करा रहे हैं। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वार्डवासी अपने घरों पर बोरिंग करवाकर पानी की व्यवस्था कर जीवन यापन कर रहे हैं। खराब पानी के कारण घरों के आरओ खराब हो गए हैं। टंकियों में गटर की सी बदबू आने लगी है। लोग बीमार होने लगे हैं। त्वचा खराब होने लगी हैं। लोगों का जीवनयापन दूभर हो गया है।

मुद्गल ने बताया कि वार्ड में पानी की दो टंकी बनी हुई हैं। जिसमें से एक जीर्णशीर्ण अवस्था में होने कारण बंद कर दी गई है। दूसरी टंकी की सप्लाई वार्ड से बाहर की जा रही है। वार्ड के कुछ स्थानों पर पम्प द्वारा पानी सप्लाई दी जा रही है जिसका जुड़ाव सीवरेज लाइन से हो गया है। जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा तीन माह में इसका पता भी नहीं लग सका है। जिसके कारण लोग दिनोंदिन बीमार होते जा रहे हैं।
मुदगल ने जलदाय विभाग और प्रशासन से लोगों को राहत देने की है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें