गहलोत ने दौसा को दीं कई सौगात | यहां जानिए डिटेल

दौसा 

CM अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट बहस का जवाब देते हुए दौसा जिले के लिए कई नई घोषणाएं कीं। गहलोत ने अपने भाषण में दौसा में लॉ कॉलेज, भांडारेज में नगरपालिका, नांगल में DSP ऑफिस और बालाहेड़ी में थाना खोलने की घोषणा की।

गहलोत सरकार की बड़ी घोषणा,19 नए जिले और तीन नए संभाग का एलान, कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए भी सौगातें | जानिए डिटेल

दौसा को ये भी दीं सौगात

  • मेहंदीपुर बालाजी में पैनोरमा की DPR के लिए बजट
  • महुवा के तालचिड़ी में गवर्नमेंट कॉलेज
  • छारेड़ा में राजकीय कन्या महाविद्यालय
  • दौसा में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज
  • लवाण के खानवास में बालिका हॉस्टल
  • सिकराय के बहरावडा में सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास
  • लालसोट के रामगढ़ पचवारा में ITI
  • बांदीकुई के रलावता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • दौसा के बिशनपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • बांदीकुई के गुढ़लिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • सिकराय के भांडारेज-सराय के रास्ते में खारंडी नदी की पुलिया के लिए 12 करोड़
  • भांडारेज से रलावता 6 KM सड़क के लिए 2 करोड़ 40 लाख
  • बांदीकुई के सुमेल कला में 33KV बिजली GSS
  • महुवा के पावटा में 33KV बिजली GSS
  • दौसा के लखनपुर में पशु चिकित्सा अस्पताल क्रमोन्नत
  • लालसोट में पशु चिकित्सा कॉलेज
  • नांगल राजावतान में पुलिस उपाधीक्षक ऑफिस
  • महुवा के बालाहेड़ी में पुलिस थाना
  • दौसा के कुंडल में तहसील