राजस्थान में दो गुना रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, 422 नए केस, तीन मौत |जानिए जिलों का हाल

जयपुर 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में अब दो गुना रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है। रविवार को प्रदेश में 422 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2340 पर पहुंच गई है।

हरियाणा में फिर बड़ा फेरबदल,15 IAS अफसरों के तबादले | यहां देखिए लिस्ट

चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार रविवार को जयपुर में 104, जोधपुर में 65, भरतपुर में 52, नागौर में 43, उदयपुर में 32, बीकानेर में 29, सीकर में 25, झालावाड़ में 13, चित्तौड़गढ़ में 10 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि बीते 24 घंटों में बीकानेर, नागौर और पाली में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में सबसे ज्यादा जयपुर में 1420, अलवर में 999, कोटा में 786, चित्तौड़गढ़ में 681, टोंक में 528 बीकानेर में 510, उदयपुर में 440 मरीज हो गए हैं। 137 मरीज रिकवर भी हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार राजस्थान में ज्यादातर मामले नए वेरिएंट XBB 1.16 के हैं। जो काफी तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। हालांकि ज्यादातर मरीज में केवल हल्के खासी, बुखार और जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं। शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है।

प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े में कोरोना की पॉजिटविटी रेट 35.5 फीसदी बढ़ी है। एक अप्रेल को कोरोना की पॉजिटविटी रेट -4.5 प्रतिशत थी और केस 21 थे। लेकिन 6 अप्रेल को 100 केस आए और उसके बाद कोरोना दो गुना रफ्तार सेे बढ़ने लगा। एक से 7 अप्रेल तक कोरोना की पॉजिटविटी रेट 2.88 फीसदी रही। 8 से 14 अप्रेल तक कोरोना की पॉजिटविटी रेट 5.74 फीसदी यानी की दो गुनी हो गई है

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

UGC ने ऑटोनोमस कॉलेजों को दी ये बड़ी राहत, जारी की नई अधिसूचना

हरियाणा में फिर बड़ा फेरबदल,15 IAS अफसरों के तबादले | यहां देखिए लिस्ट

Big Action: घटिया दवा बनाकर सेहत से खिलवाड़ कर रही थीं ये दवा कंपनियां, केंद्र सरकार ने रद्द किए 23 के लाइसेंस | यहां देखिए इनकी लिस्ट, हिमाचल, राजस्थान, UP, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सहित बीस राज्यों में चल रहा था प्रोडक्शन

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए

यादें…

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल