जयपुर
मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीना (Dr. Kirori Lal Meena) और जयपुर (Jaipur) के महेश नगर थाने की CI कविता शर्मा (CI Kavita Sharma) के बीच हुई हुई बहसबाजी तूल पकड़ गई है। जहां पहले किरोड़ी लाल मीना ने गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मिलकर CI कविता शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की; वहीं देर रात को कविता शर्मा ने भी किरोड़ीलाल मीना के खिलाफ रोजनामचे में रपट डाल दी और कहा कि किरोड़ी लाल मीना ने राजकार्य में खलल डाली। उनके साथ आए युवकों ने एक युवती को पुलिस की गाड़ी से नीचे उतारा और छुड़ा ले गए।
आपको बता दें कि मंगलवार रात महेश नगर थाना पुलिस ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने की मांग कर रहे विकास बिधूड़ी और मंजू शर्मा के घर दबिश दी थी। सूचना पर किरोड़ी लाल मीणा पहुंच गए थे। इस दौरान इस मामले को लेकर किरोड़ीलाल मीना और CI कविता शर्मा के बीच काफी बहसबाजी हुई। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें गुस्साए किरोड़ी लाल मीना कविता शर्मा से कह रहे हैं कि तू इस लड़की को थाने क्यों लाई? उनके इस सवाल पर कविता शर्मा ने उनको कहा कि आप ठीक से बात कीजिए, मैं ड्यूटी कर रही हूं। बुधवार को किरोड़ी लाल ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात कर देर रात पुलिस की कार्रवाई को लेकर विरोध जताया। इस बीच कविता शर्मा ने भी देर रात किरोड़ी लाल मीना के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की एक रपट रोजनामचे में डाल दी।
कविता शर्मा ने रोजनामचा में डाली रपट में लिखा, ” वह अधिकारियों के कहने पर कार्रवाई करने गई थी। तब एक संदिग्ध की सूचना पर मंत्री किरोड़ी लाल भी आ गए। मंत्री ने कहा कि यह मेरा आदमी है। तुम यहां क्यों आई हो। मैं तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज करवाऊंगा।” कविता शर्मा ने रिपोर्ट में आगे लिखा, “अधिकारियों को स्थिति की जानकारी देकर वहां से पुलिस टीम के साथ लौटने लगी, तभी मंत्री के साथ आए लड़कों ने पुलिस गाड़ी में बैठी युवती को नीचे उतार लिया और साथ ले गए।“.
आपको यह भी बात दें कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार (4 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेस करके महेश नगर थाना की CI कविता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा था कि फर्जी तरीके से खिलाड़ी कोटे में नौकरी हासिल की। उसने कोई पदक नहीं जीता है।
ये था पूरा मामला
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने की मांग कर रहे विकास बिधूड़ी और मंजू के घर देर रात महेश नगर थाना पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही किरोड़ीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हो गई और CI कविता शर्मा को फटकार लगाई। छात्रों का आरोप है कि इस आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
7th Pay Commission: DA Hike को लेकर कर्मचारियों को होना पड़ सकता है इस बार मायूस, जानिए वजह
Judgment: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात | जानें क्या है पूरा मामला
EPFO 3.0: करोड़ों कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, सरकार करेगी PF में बदलाव | खत्म हो जाएगी ये लिमिट, हाथ में आएगी मोटी पेंशन | ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
ESIC लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार कर रही ये बड़ा काम, 14.43 करोड़ लोगों को होगा फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
