भीलवाड़ा
जोधपुर सीबीआई (CBI) की टीम ने भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के एक भ्रष्ट कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस कर्मचारी ने एक विधवा की चार साल से अटकी पेंशन चालू कराने के बदले 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया।
हरिपुरा (हरड़ा तहसील) निवासी जसराज कुम्हार के पिता 2006 में मयूर मिल से रिटायर हुए थे और उन्हें नियमित पेंशन मिल रही थी। लेकिन 2021 में उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी (जसराज की मां) को विधवा पेंशन मिलनी थी, जो चार साल से अटकी हुई थी। जब जसराज ने EPFO कर्मचारी अक्षय मीणा से संपर्क किया, तो उसने पेंशन चालू करने के बदले 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद सबसे पहले रिश्वत मांगने की पुष्टि की, जो सही पाई गई। फिर 23 फरवरी को योजना के तहत परिवादी (शिकायतकर्ता) से रिश्वत की रकम देने को कहा गया। जैसे ही अक्षय मीणा ने 5 हजार रुपये लिए, CBI की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद CBI टीम अक्षय मीणा को जोधपुर ले गई, जहां उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। मंगलवार को दोबारा कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
अब CBI इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि क्या इस भ्रष्टाचार में कोई और कर्मचारी भी शामिल था? या फिर EPFO कार्यालय में रिश्वतखोरी का यह एक बड़ा नेटवर्क है?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
साल में एक नहीं, दो बार होगी CBSE 10वीं की परीक्षा | जानें कब से बदल जाएगा परीक्षा का पूरा सिस्टम
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
