District Judge Recruitment Exam 2024
ओडिशा हाई कोर्ट (Odisha High Court) की जिला जज भर्ती परीक्षा 2024 का नतीजा ऐसा रहा कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया। 5 जनवरी को हुई इस परीक्षा में 366 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि एक भी कैंडिडेट पास नहीं हो पाया। नतीजे जारी होने के बाद हाई कोर्ट के 45 जिला जज पद खाली रह गए।
योग्यता भी थी, अनुभव भी… फिर भी क्यों नहीं हुआ कोई पास?
यह भर्ती दो अलग-अलग विज्ञापनों के तहत निकाली गई थी:
- वकीलों के लिए सीधी भर्ती (Advt. No. 11): 31 पदों के लिए 283 उम्मीदवारों को चुना गया था।
- न्यायिक अधिकारियों के लिए सीमित प्रतियोगी परीक्षा (Advt. No. 12): 14 पदों के लिए 83 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे।
सीधी भर्ती के तहत उम्मीदवारों के पास कम से कम सात साल की वकालत का अनुभव होना जरूरी था, जबकि न्यायिक अधिकारियों के लिए कम से कम पांच साल तक सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के रूप में काम करने का अनुभव जरूरी था। परीक्षा में सफलता पाने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 45% और कुल मिलाकर 50% अंक लाना अनिवार्य था, लेकिन कोई भी उम्मीदवार यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया।
इतनी आकर्षक सैलरी और सुविधाएं, फिर भी खाली रह गए पद
इन पदों के लिए 1,44,840 रुपये से 1,94,660 रुपये तक की सैलरी और अन्य भत्ते दिए जाने थे। बावजूद इसके, नतीजे चौंकाने वाले रहे। यानी वकील हों या न्यायिक अधिकारी – कोई भी मानकों पर खरा नहीं उतर सका।
अब क्या होगा?
अब जब परीक्षा में कोई सफल नहीं हुआ, तो हाई कोर्ट को इस भर्ती प्रक्रिया पर फिर से विचार करना होगा। क्या यह परीक्षा का कठिन पैटर्न था या तैयारी में कमी – यह एक बड़ा सवाल बन गया है। आखिर वकीलों और जजों के लिए बनाई गई परीक्षा में कोई भी क्यों पास नहीं हो सका?
अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि ओडिशा हाई कोर्ट आगे क्या फैसला लेगा – क्या भर्ती प्रक्रिया में बदलाव होगा, या दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी? यह देखने वाली बात होगी कि भविष्य में इस परीक्षा के लिए नए मापदंड तय किए जाते हैं या नहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB में यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच में जुटी पुलिस
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें