उदयपुर
उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार (18 मार्च) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर अफसरों का पर्दाफाश किया। एसीबी की टीम ने उदयपुर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेंद्र सिंह और वनरक्षक अब्दुल रउफ को 4.61 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस सनसनीखेज मामले में बड़े अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है, जिससे पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
ACB ने ऐसे बिछाया था जाल
सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इंटेलिजेंस यूनिट को 12 मार्च को शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अलग-अलग क्षेत्रों में वन विभाग से जुड़े कई काम करवाए थे, जिनके बिल करीब 34.43 लाख रुपये के थे। जब उसने इन बिलों के भौतिक सत्यापन और पास कराने की प्रक्रिया शुरू की, तो क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने DFO मुकेश सेनी और CCF सेडूराम यादव के लिए 10.60% कमीशन की मांग की। इसके अलावा, खुद और अधीनस्थ स्टाफ के लिए 12.40% रिश्वत की डिमांड कर रहे थे।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए ACB ने इस मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप कार्रवाई का फैसला लिया। योजना के तहत जैसे ही आरोपी अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से 4.61 लाख रुपये की रिश्वत ली, ACB की टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा।
बड़े अधिकारियों तक पहुंच सकती है जांच
ACB के महानिदेशक पुलिस रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित) की धारा 7 और भारतीय दंड संहिता (BNS 2023) की धारा 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या DFO मुकेश सेनी और CCF सेडूराम यादव भी इस भ्रष्टाचार के जाल में शामिल हैं या नहीं।
ACB की इस कार्रवाई से हड़कंप
ACB की इस बड़ी कार्रवाई के बाद उदयपुर वन विभाग समेत पूरे सरकारी महकमे में हलचल मच गई है। यह कार्रवाई यह साबित करती है कि रिश्वतखोरी अब भी सरकारी दफ्तरों में अपनी जड़ें जमाए हुए है। अब देखना होगा कि इस जांच में और कौन-कौन बेनकाब होता है और क्या ACB इस मामले में किसी और बड़े अधिकारी तक पहुंच पाती है या नहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे कर्मचारियों ने कर दिया ऐसा कांड कि… 8 गिरफ्तार, 2 की गई नौकरी | Video
हरियाणा का ऐतिहासिक बजट: किसानों, युवाओं, महिलाओं और विकास को बड़ी सौगात | जानें बजट की खास घोषणाएं
अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें