राज्यसभा चुनाव: भाजपा की शोभारानी कुशवाह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को डाल आईं वोट और दो विधायकों ने कर दी ऐसी गड़बड़

जयपुर 

तीन दिन तक राज्यसभा में वोटिंग करने की ट्रेनिंग देने के बाद भी भाजपा के तीन विधायकों ने गड़बड़ कर दी। अब पार्टी माथा पीट रही है। पार्टी की धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को ही वोट डाल आईं। दो अन्य विधायकों से हुई गड़बड़ी का खामियाजा भी पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।

धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह को पार्टी के प्रत्याशी  घनश्याम तिवाड़ी को वोट डालना था, लेकिन वे कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट डाल आईं। भाजपा भी मान रही है कि शोभा रानी के वोट में गड़बड़ी हुई है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी कहा कि एक विधायक से वोट देने में गलती हुई है। ऐसे में भाजपा का एक वोट खारिज होने के आसार हैं। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय रिटर्निंग अधिकारी लेंगे।

इसी तरह भाजपा की एक अन्य  विधायक सिद्धि कुमारी को निर्दलीय सुभाष चंद्रा को डालना वोट डालना था, लेकिन बताया जा रहा है कि वो घनश्याम तिवारी को अपना वोट दे गईं।

वहीं बांसवाड़ा के गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश चंद मीणा के  वोट पर भी असमंजस बना हुआ है। सीसीटीवी देखकर ही उनके वोट पर अंतिम फैसला किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि मीणा ने पोलिंग एजेंट को दिखाकर वोट डाला है। इस मामले में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और डोटासरा के बीच तीखी बहस हुई है। मीणा ने कहा कि मैंने राजेंद्र राठौड़ को वोट दिखाया था। जबकि डोटासरा 50 फुट दूर बैठे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में यह माहौल बनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि मॉक पोलिंग में बीजेपी के पांच विधायकों के वोट खारिज हो गए थे। फिलहाल राज्यसभा के चुनाव के लिए विधायकों की वोटिंग खत्म हो गई है। अब 5 बजे के बाद रिजल्ट आएंगे।

वकील के आत्मदाह से राजस्थान में फूटा गुस्सा, धरना प्रदर्शन, रैली, न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

RSS के वरिष्ठ प्रचारक और कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र का निधन

भारत में अगले 6 महीने में  86% कर्मचारी नौकरी से दे सकते हैं इस्तीफा, ये है वजह

भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का मसौदा तैयार, हायर एजूकेशन के 14 नियामकों का इसमें हो जाएगा विलय

महंगी दवाओं पर हो रही है 1000% से अधिक मुनाफा वसूली, NPPA की एनालिसिस से सामने आई ये हकीकत, अब नकेल कसने की तैयारी