भरतपुर
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन की संभाग स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षक समस्याओं से जुड़े कई मुद्दे उठाए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक मेघसिंह चौहान ने की जबकि प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी मुख्य अतिथि थे। प्रदेश अध्यक्षा (शिक्षिका सेना) सुनीता भाटी के सानिध्य में हुई इस बैठक के विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह चौहान, नारायण पंवार, अभिताभ सनाढ्य, महेंद्र सहवाल, महेंद्र बुन्देल थे।
संभाग अध्यक्ष एवं संयोजक नरेंद्र निर्मल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा पाणी एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं पटका पहना कर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष धौलपुर ओमप्रकाश लोधा, डीग अध्यक्ष भगत सिंह तंवर, भरतपुर अध्यक्ष मनीष उपाध्याय, करौली अध्यक्ष अनूप शर्मा का भी सम्मान किया गया।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने कहा कि शिक्षक संघ राधाकृष्णन एक मात्र संगठन है जो किसी प्रकार का चंदा न लेकर भी शिक्षकों के हित के लिए सतत संघर्षरत रहता है। उन्होंने शिक्षकों के लिए स्थांतरण नीति बनाने, डीपीसी नियम संशोधनोपरांत सभी वर्गों की डीपीसी तत्काल करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, सेवारत शिक्षकों को चुनाव लड़ने को अनुमति देने, बोर्ड परीक्षा परिणाम न्यूनता का प्रतिशत घटाने,अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की कीमत पर हिंदी विद्यालय समाप्त नहीं करनेजैसी शिक्षक हितैषी मांगों को पुरजोर उठाया। अध्यक्षता कर रहे मेघ सिंह चौहान ने संभाग भरतपुर के सभी कार्यकर्ताओं को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यकारिणी बैठक में प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष लखनपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, जिला सभाध्यक्ष राकेश सिनसिनवार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बाबू फौजदार, जयप्रकाश गुप्ता, अरुण सिंह, बंटी फौजदार, कुलदीप यादव, राकेश त्रिवेदी, पुष्पेंद्र भगौर, मोहन सिंह, समय सिंह, जगदीश लोधा, सत्यप्रकाश शर्मा, मलूक चंद, समंदर सिंह, रमेश, प्रमोद, सुरेंद्र गुर्जर, मुरारीलाल एवं शिक्षिका सेना से अपर्णा चौधरी, गौरा देवी, सीमा मीना, हंसा कुमारी, मनीषा, कुसुमा, पुष्पा सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष लखनपाल ने ज्ञापित किया।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें