भुसावर (बृजेन्द्र व्यास)
समाजवादी विचारक और भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने सोमवार को भुसावर में पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताये रास्ते से भटक चुकी है। उनके सर्वोदय के सिद्धांत पर चलने के बजाय बीजेपी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है।
7th Pay Commission: DA Hike को लेकर कर्मचारियों को होना पड़ सकता है इस बार मायूस, जानिए वजह
पंडित रामकिशन ने कहा कि भाजपा से लोग निष्ठा से नहीं सत्ता के लालच में चिपके हुए हैं। वहां लोगों को सच बोलने की छूट नहीं है। तमाम नेता घुटन महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सर्वोदय की बात कहकर समाज में सर्वगुण विकसित करने की बात कही थी लेकिन आर्थिक मदद करने से ही विकासवाद की मंजिल नहीं मिल सकती। भाजपा लगातार उनके सिद्धांत के खिलाफ जा रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। वह बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों और पूंजीपतियों को मदद ही नहीं कर रही बल्कि उनको बचाने का काम लगातार कर रही है। पंडित रामकिशन ने कहा कि हालांकि सभी दलों में भ्रष्टाचार है और हर वर्ग में गिरावट है। इससे देश कभी मजबूत नहीं हो सकता।
पंडित रामकिशन ने स्वीकार किया कि देश में कुछ हद तक गरीबी और लोगों की तकलीफें जरूर कम हुई हैं लेकिन दूसरी ओर एक प्रतिशत लोगों की आय भी करीब 40 प्रतिशत लोगों की बराबर पहुंच गई है। देश में संसाधनों की लूट और आर्थिक गैर बराबरी भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने साफ सफाई, शौचालय और लाभार्थियों को उनके खाते में सीधा पैसा भेजने जैसी योजनाएं अच्छी और जनहित की चलाई है। उन्होंने कहा कि चुनाब महंगे होने से गरीब लोगों की हिस्सेदारी कम हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी विरोधी नेताओं को डराने का काम कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा के अन्दर एक भी भ्रष्टाचारी नेता के खिलाफ कार्यवाही हुई है।
पंडित रामकिशन ने कहा कि लोगों की आस्था और पर्यावरण के लिये काला पहाड़ (कालिया बाबा) को संरक्षित करना जरूरी है। अब डीग और भरतपुर जिलों में प्रदूषण को देखते हुए कई खानों को बन्द करने की बात सरकार कर रही है तो फिर काला पहाड़ को क्यों बर्बाद करना चाहती है। काला पहाड़ वन औषधि का भी भंडार है। सरकार और प्रशासन को लोगों से किये वायदे को भी पूरा करना चाहिये।
पत्रकार वार्ता में किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि कमजोर राजनीति की वजह से भरतपुर जिला विकास में बहुत पिछड़ता जा रहा हैं। पूरे भरतपुर और डीग जिले में पानी और रोजगार का संकट है। डबल इंजन सरकार और जन प्रतिनिधियों को मिलकर प्राथमिकता से दोनों जिलों में पानी और रोजगार का प्रबंध करना चाहिये। उन्होंने इआरसीपी के समझौते को सार्वजनिक कर पर्यात बजट देने की मांग करते बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने और पांचना बांध के पानी का बंटवारा करने तथा बाणगंगा, रुपारेल और गम्भीर नदियों में इआरसीपी के प्रथम चरण में सिंचाई और पेयजल लाने की मांग की। उन्होंने वैर तहसील के सीता बांध को और विकसित करके बारैठा बांध पाइप लाइन स्कीम से जोड़ने की मांग रखी। पत्रकार वार्ता में घनश्याम गाजीपुर भी मौजूद थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
7th Pay Commission: DA Hike को लेकर कर्मचारियों को होना पड़ सकता है इस बार मायूस, जानिए वजह
रिश्वत मामले में डिस्कॉम के A.En और ड्राइवर को पांच साल का कारावास और एक-एक लाख रुपए का जुर्माना
Judgment: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात | जानें क्या है पूरा मामला
EPFO 3.0: करोड़ों कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, सरकार करेगी PF में बदलाव | खत्म हो जाएगी ये लिमिट, हाथ में आएगी मोटी पेंशन | ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
ESIC लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार कर रही ये बड़ा काम, 14.43 करोड़ लोगों को होगा फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
