संविधान की शपथ में सजे भविष्य के नागरिक | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

भरतपुर 

रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में बुधवार, को संविधान दिवस गंभीर और गरिमामयी माहौल में मनाया गया। प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा की अध्यक्षता में मानवाधिकार क्लब, मतदाता क्लब और एनएसएस के संयुक्त बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई। डॉ. शर्मा ने छात्राओं को संविधान के मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता—को व्यवहार में लाने का संदेश दिया।

क्लब प्रभारी डॉ. अलका गोयल ने अपने व्याख्यान में कहा कि “भारत का संविधान विविधता में एकता का जीवंत दस्तावेज है, जो हमें अधिकारों के साथ कर्तव्य निभाने की भी प्रेरणा देता है।”

मानवाधिकार क्लब के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन, मूण्डला (जयपुर) के दिशानिर्देशों पर “देश की आज़ादी के बाद डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों और विचारों का व्यावहारिक क्रियान्वयन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

  • शब्द सीमा: 2000 शब्द
  • मूल्यांकन: विषयवस्तु, विश्लेषण, व्याख्या, प्रस्तुति, लेखन कौशल व निष्कर्ष — कुल 100 अंक
  • प्रतिभागी: 35 छात्राएँ

जिला स्तर पर पुरस्कार राशि 5100, 3100 और 2100 रुपये, जबकि राज्य स्तर पर 51,000 – 31,000 – 21,000 रुपये घोषित की गई है। प्रतियोगिता के परिणाम अम्बेडकर फाउण्डेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

संचालन एवं उपस्थिति

प्रतियोगिता के संचालन में विनय खण्डेलवाल और निशांत सिंह चौहान ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अकादमिक प्रभारी डॉ. करूणा गौर, डॉ. निशा गोयल, डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, श्रीमती साधना शर्मा, डॉ. सरोज, श्री मान सिंह मीणा, डॉ. दीप्ति अग्रवाल,  जगदीश कुमार और योगेन्द्र सिंह सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी | इंडिया–पाक एक ही ग्रुप में, 7 फरवरी से शुरू होगा महामुकाबला

केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ा एलान: 8वें वेतन आयोग में संशोधन और OPS बहाली को लेकर देशव्यापी आंदोलन

राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशख़बरी | दिल्ली से रोज़ाना चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर सहित इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव; जानें पूरी टाइमिंग

बैंक में ‘नोटों का जादू’: कैशियर ने असली गड्डियों में चिल्ड्रन बैंक के नोट छुपाकर उड़ाए 12.22 लाख

आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।