भरतपुर
निम्बाहेडा (Nimbahera) (चित्तौड़) (Chittorgarh) में 21 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक होने वाली राज्य स्तरीय यूथ जूनियर व सीनियर महिला एवं पुरूष वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप (Weight Lifting Championship) के लिए भरतपुर की टीम की रवाना हो गई है।
वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया व समाजसेवी डॉ. गणेशपाल सिंह ने टीम को शुभकामना देते हुए मैडल जीतने की कामना के साथ रवाना किया। जिला वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव व कोच मनीषभान सिंह के अनुसार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम इस प्रकार है:
यूथ बालक वर्ग 49 किग्रा में कुनाल व कुलवंत, 55 किग्रा में शिवपाल सिंह व कृष्णपाल सिंह, 61 किग्रा में नीतिन, 67 किग्रा में कौशल, 89 किग्रा में लखन।
यूथ बालिका वर्ग में 40 किग्रा में सूर्याशी शर्मा, जूनियर बालक वर्ग में 55 किग्रा में देवेश शर्मा व कौशल कुंतल, 61 किग्रा में मोनू व यशू कुमार, 73 किग्रा में कपिल व अविनाश, 81 किग्रा में अजय शर्मा व मनीष सिंह, 89 किग्रा में योगेन्द्र, अंकुश व सतीश, 109 किग्रा में देवांशु, जूनियर बालिका वर्ग में 49 किग्रा में राजेश्वरी, 55 किग्रा में लक्ष्मी, 71 किग्रा में अनुपमा शर्मा, सीनियर पुरूष वर्ग में 55 किग्रा में देवेश शर्मा, 67 किग्रा में कुलदीप, 73 किग्रा में प्रवीन कुमार, 89 किग्रा में दीपक व 96 किग्रा में योगेन्द्र सिंह, 102 किग्रा में धर्मेश, सीनियर महिला वर्ग में 49 किग्रा में राजेश्वरी, 55 किग्रा में लक्ष्मी तिवारी, 71 किग्रा में अनुपमा शर्मा हैं। टीम मैनेजर सूरजभान तिवारी व कोच मनीषभान सिंह होंगे।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
