जयपुर
राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग के ताजा अलर्ट ने प्रदेश की जनता की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिससे कई संभागों में भारी से अति भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होगी। हालांकि 17 अगस्त से प्रदेश में भारी बारिश में की कमी आएगी लेकिन 22 अगस्त से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त से भारी बारिश हो सकती है। बीकानेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग में आगामी दो तीन दिन बारिश होगी। मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, पाली, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, बारां, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर और भीलवाड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां मेघ गर्जन के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने कही-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, करौली, चूरू, राजसमंद, भरतपुर, कोटा, टोंक, धौलपुर, प्रतापगढ़, जालोर और सिरोही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

जयपुर का बुरा हाल
भारी बारिश के चलते जयपुर का भी बुरा हो गया है। इसने सिस्टम की भी पोल खोलकर रख दी है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन देर शाम जयपुर में फिर मूसलाधार बारिश हुई जिससे गोपालपुरा बाइपास, जगतपुरा पुलिया, बाइस गोदाम सहित कई जगह जलभराव हो गया। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजस्थान में भारी बारिश के चलते अन्य कई जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं। आज भी एक दर्जन से ज्यादा जिलों में दिनभर कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। बूंदी जिले में तो भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और सड़कें दरियां बन गई।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के समय निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। नदी और बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने संभावना है। विभाग ने सलाह दी है कि ऐसे में सुरक्षित स्थान पर शरण लें और पेड़ों के नीचे शरण ना लें। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाकर रखें।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें