अनूपगढ़
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले (Chhattisgarh coal scam) की जांच की आंच अब राजस्थान (Rajasthan) तक पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) एसीबी ( ACB) ने शुक्रवार सुबह करीब सात बजे राजस्थान के अनूपगढ़ (Anupgarh) में कोयला घोटाला मामले में आरोपी IAS समीर बिश्नोई (IAS Sameer Bishnoi) के ससुराल में रेड डाली। छापेमारी भी चल रही ही है। घर पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और किसी को आसपास फटकने तक नहीं दिया जा रहा है। समीर बिश्नोई छत्तीसगढ़ में कलक्टर हैं। एसीबी के अधिकारियों ने दो दिन पूर्व ही सारी जानकारी राजस्थान पुलिस से साझा की थी। कोयला घोटाले के मामले में ही छत्तीसगढ़ से ACB की टीम ने आईएएस समीर विश्नोई के साथ ही IAS रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर रेड मारी है।

आज सुबह छत्तीसगढ़ से ACB की टीम अनूपगढ़ (Anupgarh) पहुंची और एक व्यापारी के घर पर सर्च अभियानशुरू कर दिया। यह घर छत्तीसगढ़ में कलेक्टर आईएएस समीर बिश्नोई (IAS Sameer Bishnoi) का ससुराल है। बिश्नोई का नाम कोयला घोटाले (Coal Scam) में दर्ज हुआ था। इसी मामले में एसीबी की टीम आज अनूपगढ़ में रहने वाले उनके साले के घर पहुंची है। इस वक्त भी घर पर रेड जारी है। इसी कारण किसी को वहां आसपास आने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
आपको बता दें कि कलेक्टर समीर बिश्नोई छत्तीसगढ़ के कोयला खदान घोटाला मामले में इस वक्त जेल में बंद हैं। समीर विश्नोई के यहां ईडी ने छापा मारा था, उस समय उनके आवास से 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख नगद बरामद हुआ था। बाद में समीर की सास ने कहा था कि सोना उनका है। इसी मामले में एसीबी टीम ने आज रेड किया है। बिश्नोई का साला गौरव गोदारा भी राजस्थान का बड़ा व्यापारी है। इसीलिए एसीबी ने आज सुबह गौरव गोदारा के अनूपगढ़ स्थित आवास पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, इस टीम में छत्तीसगढ़ एसीबी के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ-साथ लोकल पुलिस जाब्ता को भी मौके पर तैनात किया गया है। एसीबी की टीम ने घर को बंद किया हुआ है और गोपनीय तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।अधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई, रायगढ़, झारखंड और राजस्थान में दबिश दी है। इसके लिए 19 विशेष टीम काम में जुटी हैं।
समीर बिश्नोई छत्तीसगढ़ कैडर के एक आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में प्रशासनिक क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें एक सख्त और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता था। लेकिन हाल ही में उनका नाम एक बड़े कोयला घोटाले में सामने आया है, जिसने उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर झटका दिया है।समीर बिश्नोई की पत्नी प्रीति गोदारा की मां जयपुर की महापौर रह चुकी हैं।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें