जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन: JEN बिल पास करने के मांग रहा था 1.28 लाख, 50 हजार लेते हुए गिरफ्तार

जयपुर 

राजधानी जयपुर में एक JEN बिल पास करने के एवज में 1.28 लाख की रिश्वत मांग रहा था। जयपुर एसीबी ने सोमवार को 50 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी परिवादी से 26 हजार रुपए की रिश्वत पहले ही वसूल कर चुका था एसीबी की टीम आरोपी के आवास और (ACB action in Jaipur) अन्य ठिकानों की भी तलाशी ले रही है

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट प्रथम जयपुर इकाई ने इस कार्रवाई को अंजाम दियाACB के महानिदेशक बीएल सोनी बताया कि एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म की ओर से किए गए कार्यों में 5 लाख रुपए के बकाया बिल और डिफेक्ट लाईबिलिटी के भुगतान के एवज में आरोपी ज्ञान प्रकाश शुक्ला उसे 1.28 लाख रुपए  रिश्वत राशि की मांग कर उसे परेशान कर रहा है

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह नैन के नेतृत्व में हुए सत्यापन में शिकायत सही पाई गई सत्यापन के बाद सोमवार को उपाधीक्षक बहादुर सिंह और उनकी टीम ने इस ट्रैप कार्रवाई को (ACB action in Jaipur) अंजाम दिया कारवाई में आरोपी ज्ञान प्रकाश शुक्ला को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया मामले में एसीबी की टीम संलिप्त अन्य अधिकारियों की भी जांच कर रही है

पैसों की बंदरबांट
पैसों की बंदरबांट को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी ज्ञानप्रकाश शुक्ला पुत्र अतरलाल के निवास प्लॉट नं0 4, शान्ति नगर, 132 केवी जीएसएस, पुराने घाट के सामने गोनेर रोड पर भी एसीबी की टीम के द्वारा सर्च किया जा रहा है। परिवार के लोगों से सम्पत्ति का ब्यौरा भी लिया जाएगा।

राजस्थान के लाखों कृष्ण भक्तों के लिए अच्छी खबर, मथुरा के लिए चलेगी एक और सीधी ट्रेन

Viral Video: महिला पत्रकार ने औरंगजेब पर पूछा सवाल तो भड़के राकेश टिकैत, बोले; भूतनी सुन…

‘अब बस; बहुत लग गया पूर्व, कितने पूर्व लगाओगे मेरे नाम के आगे’ | जानिए पूरा मामला जिससे फिर गरमा गई सियासत

भाजपा से निलंबित विधायक शोभारानी कुशवाहा ने की बगावत, अब खेला जाति का कार्ड, बोलीं; मैं नहीं गई थी टिकट मांगने, पार्टी खुद आई थी देने

काले कपड़े और नीली टोपी वाले तू जरा अपना मकसद तो बता…