ठेकेदार से एक लाख मांग रहा था पार्षद, 50 हजार लेते हुए ACB ने दबोच लिया

कोटा 

राजस्थान में नगर पालिका का एक पार्षद किसी काम में अड़ंगा लगाकर ठेकेदार से एक लाख की रिश्वत मांग रहा था ACB की टीम ने सोमवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए उसे 50 हजर रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ACB द्वारा राजस्थान में सोमवार को की गई ट्रैप की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले राजधानी जयपुर में शिक्षा संकुल में समग्र शिक्षा अभियान में तैनात एक JEN को पचास हजार की घूस लेते हुए दबोचा गया था।

जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन: JEN बिल पास करने के मांग रहा था 1.28 लाख, 50 हजार लेते हुए गिरफ्तार  

ACB ने आज दूसरी बड़ी कार्रवाई सुल्तानपुर नगर पालिका में की जहां उसने पालिका के वार्ड एक से पार्षद शिवा प्रजापत है को पचास हजार की घोस लेते हुए पकड़ा शिवा प्रजापति पहले वार्ड पंच था। सुल्तानपुर पंचायत के नगर पालिका बनने पर वार्ड पंच भी क्रमोन्नत होकर पार्षद बना था।

ACB अधिकारियों के अनुसार परिवादी नगर पालिका का ठेकेदार है। जिसने शिकायत में बताया कि वार्ड पार्षद शिवा प्रजापति काम में अड़ंगा लगाकर कमीशन मांग कर परेशान कर रहा था। सत्यापन में 90 हजार मांगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद आज टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की। आरोपी पार्षद रिश्वत की पहली किस्त लेने ब्रेकरी पर जा पहुंचा। वहां जैसे उसने परिवादी से रिश्वत ली; ACB की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से रिश्वत की 50 हजार की रकम बरामद कर ली गई है। डीएसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

सुल्तानपुर नगर पालिका में ठेकेदार द्वारा सीसी ,नाली के काम करवाया जा रहा था। शिवा प्रजापति, काममें  अड़ंगा लगाकर पालिका ठेकेदार से 1 लाख रुपए मांग रहा था। सौदा 50 हजार में तय हुआ था। इसके बाद आज एसीबी ने पार्षद को रिश्वत लेते पकड़ा। ACB की टीम पार्षद को थाने में लाकर पूछताछ में जुटी है।

राजस्थान के लाखों कृष्ण भक्तों के लिए अच्छी खबर, मथुरा के लिए चलेगी एक और सीधी ट्रेन

Viral Video: महिला पत्रकार ने औरंगजेब पर पूछा सवाल तो भड़के राकेश टिकैत, बोले; भूतनी सुन…

‘अब बस; बहुत लग गया पूर्व, कितने पूर्व लगाओगे मेरे नाम के आगे’ | जानिए पूरा मामला जिससे फिर गरमा गई सियासत

भाजपा से निलंबित विधायक शोभारानी कुशवाहा ने की बगावत, अब खेला जाति का कार्ड, बोलीं; मैं नहीं गई थी टिकट मांगने, पार्टी खुद आई थी देने

काले कपड़े और नीली टोपी वाले तू जरा अपना मकसद तो बता…