चीखों के बीच मौत की दस्तक: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाली एक ही परिवार की 6 जिंदगियां

बीकानेर 

बीकानेर (Bikaner) के देशनोक में आधी रात का सन्नाटा अचानक दर्दनाक चीखों से गूंज उठा। सड़क पर चलती कार में बैठे परिवार को अंदाजा भी नहीं था कि अगले ही पल मौत उन पर कहर बनकर टूट पड़ेगी। रेलवे क्रॉसिंग पर बने पुल से गुजरते ही एक बेकाबू ट्रक तेज रफ्तार में आया और सीधे कार पर पलट गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जब तक बचाव कार्य शुरू हुआ, तब तक 6 जिंदगियां दम तोड़ चुकी थीं। ट्रक के नीचे दबे परिवार के सदस्यों की चीखें वहां मौजूद लोगों की रूह तक कंपा रही थीं।

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान अशोक (45), मूलचंद (45), पप्पूराम (55), श्यामसुंदर (60), द्वारकाप्रसाद (45) और करणीराम (50) के रूप में हुई। इनमें से मूलचंद-पप्पूराम और श्यामसुंदर-द्वारकाप्रसाद सगे भाई थे। इस परिवार में शादी की खुशियां थीं, लेकिन घर लौटते समय रास्ते में मौत ने दस्तक दे दी। सुबह तक जहां इस घर में उत्सव का माहौल था, वहीं अब चारों तरफ मातम पसरा हुआ है।

आधे घंटे तक ट्रक के नीचे दबे रहे शव, रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन कार पूरी तरह ट्रक के नीचे दब चुकी थी। लोग बस कराहटें सुन रहे थे, लेकिन किसी को बचा पाना नामुमकिन था। आधे घंटे तक शव और घायलों के निकालने की कोशिशें चलती रहीं। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जब घायलों को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

बच सकते थे ये लोग, अगर रफ्तार का यह कहर न बरपा होता
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक बेहद तेज रफ्तार में था और पुल के मोड़ पर संतुलन बिगड़ने की वजह से पलट गया। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से मासूम लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे? प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हमारे सड़क नियमों और सुरक्षा मानकों में कोई गंभीर कमी है?

गांव में मातम, हर आंख नम
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है। जिन लोगों ने कुछ घंटे पहले परिवार को शादी में हंसते-खिलखिलाते देखा था, वे अब उनके पार्थिव शरीर के सामने फूट-फूटकर रो रहे हैं। मृतकों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान और उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

उच्च शिक्षा क्षेत्र में हलचल! प्रोफेसरों की सैलरी में बड़ा इजाफा संभव; 8वें वेतन आयोग से नई संभावनाएं | जानें संभावित नया वेतनमान

शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे कर्मचारियों ने कर दिया ऐसा कांड कि… 8 गिरफ्तार, 2 की गई नौकरी | Video

अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा

सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव

नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें