प्रथम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप के लिए जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब की टीम का चयन

भरतपुर 

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप के लिए किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब की टीम का चयन हुआ।

क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना है, एनसीआर इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन रजनीश चौधरी महासचिव कराटे  एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में भिवाड़ी अलवर में 8 व 9 अक्टूबर को प्रस्तावित है। प्रतियोगिता में कुमिते एवं काता के सब जूनियर, क्रेडिट, जूनियर एवं सीनियर महिला व पुरुष वर्ग शामिल है।

कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी कौशलेश शर्मा, पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष कपिल फौजदार, पार्षद मुकेश कुमार जाटव, तकनीकी सचिव पवन पाराशर, वरिष्ठ सदस्य एवं कुश्ती चैंपियन योगेश लवानिया, कराटे संघ उपाध्यक्ष एवं इंदिरा रसोई के संचालक विष्णु दत्त शर्मा ने प्रतियोगिता में चयनित हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष कपिल फौजदार ने कहा कि टाईगर क्लब के खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि साध्य मजबूत हो तो साधन कोई मायने नहीं रखते। कुफु चैंपियन पवन पाराशर ने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई और खेल के दौरान एकाग्रता रखनी चाहिए। पार्षद मुकेश कुमार जाटव ने कहा कि बेटियों को सकारात्मक सोच के साथ अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करने की आवश्यकता है। योगेश लवानिया कुश्ती एक्सपर्ट ने कहा कि नियमित अभ्यास से सफलता प्राप्त होती है। कार्यक्रम के अंत में महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि टीम का चयन इस प्रकार किया गया है- सब जूनियर वर्ग: ऐश्वर्य शर्मा, कल्पना राजोरिया, राम्या शर्मा, प्रबल लवानिया, तन्मय लवानिया। क्रेडेट वर्ग: पायल चौधरी, आदित्य सिंह, कबीर सिंह, भूमिका, प्रज्ञान कुंतल। जूनियर वर्ग: जानवी भारद्वाज एवं गार्गी चतुर्वेदी। इस अवसर पर हिना मंगल, माही सिंगल, राहुल जाटव, जिग्नेश गुजर आदि अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।

शिक्षा विभाग का प्रशासनिक अधिकारी 25 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार, संयुक्त निदेशक व एडीईओ के नाम से मांगे थे 50 हजार

बैंक की तिजोरी से चुराए 12 करोड़, ढाई महीने तक बुर्के में घूमता रहा | बैंक के निधिपाल ने अपनाए ऐसे हथकंडे जिन्हें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार ने किया भारी प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल