भीख में एकत्रित राशि विधायक और मेयर को मनीऑर्डर से भेजेंगे भरतपुर के सफाई मजदूर

भरतपुर 

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले अठारह दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे सफाई मजदूरों ने शुक्रवार को शहर में कटोरा लेकर दुकानदारों से भीख मांगीसफाई मजदूरों ने कहा है कि वह इस राशि को स्थानीय विधायक और नगर निगम के महापौर को मनीऑर्डर से भेजेंगे

मजदूरी बढ़ाने से किया इंकार
सफाई मजदूर संघर्ष समिति  के संयोजक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि आज 18वें दिन धरना प्रदर्शन के दौरान मेयर ने वार्ता के लिए बुलाया। मेयर और कम्पनी के प्रतिनिधि ने कहा है कि सभी बातें मान ली जाएंगी, लेकिन यह कहते हुए मजदूरी बढ़ाने से इंकार कर दिया कि दिल्ली में अलग रेट है, यूपी में अलग रेट है और भरतपुर में अलग रेट है। दिल्ली और भरतपुर का मुकाबला नहीं हो सकता।

कम्पनी और मेयर की वार्ता सुनने के बाद संयोजक राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली हो या भरतपुर या यू.पी. सभी मजदूर बराबर की मजदूरी कर रहा है। उसके बाद यह असमानता ये मजदूरों के साथ घोर अन्याय है। शहर छोटा हो या बड़ा, मजदूर से पूरे 8 घंटे काम लिया जा रहा है तो तनख्वाह भी मजदूरों को बराबर मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कम्पनी के पास करोड़ों की मशीनरी खरीदने के लिए पैसा तो है लेकिन मजदूर को देने के लिए पैसा नहीं है। कम्पनी मजदूरों के पेट पर लात मारकर मशीनों से कार्य कराना चाह रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूर और सरकार के बीच में दलाल पैदा हो गए है जिससे मजदूरी नहीं बढ़ाई जा रही है। वैसे भी आबादी के हिसाब से शहर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती होनी चाहिए, क्योंकि शहर की आबादी के हिसाब से कर्मचारी कम लगे हुए हैं। सफाई मजदूर नेता ने कहा कि नगर निगम और कम्पनी की हठधर्मिता के खिलाफ असंतोष जताते हुए सभी मजदूरों ने कटोरा लेकर बाजार में दुकानदारों से भीख मांगी। उन्होंने कहा कि  हमारे एम.एल.ए. एवं मेयर का पेट नहीं भर रहा है। इसलिए बाजार से भीख में जो पैसा इकट्ठा हुआ है उसे मनीऑर्डर के जरिये इनके पते पर भेजा जाएगा।

शिक्षा विभाग का प्रशासनिक अधिकारी 25 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार, संयुक्त निदेशक व एडीईओ के नाम से मांगे थे 50 हजार

बैंक की तिजोरी से चुराए 12 करोड़, ढाई महीने तक बुर्के में घूमता रहा | बैंक के निधिपाल ने अपनाए ऐसे हथकंडे जिन्हें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार ने किया भारी प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल