27 मार्च से 4 अप्रेल तक बैंक बंद, जल्दी निपटा लें अपने काम

नई दिल्ली

इस महीने 27 मार्च से 4 अप्रेल तक बैकों में लम्बी छुट्टी रहेगी। इसलिए अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे जल्दी निपटा लें। 27 मार्च से 4 अप्रेल के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में सिर्फ दो दिन ही काम होगा। अगले सप्ताह होली के कारण भी बैंक बंद रहेंगे, साथ ही वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण 31 मार्च और 1 अप्रेल को बैंक में सामान्य दिनों की तरह काम नहीं होंगे। इसके बाद 2 अप्रेल को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे। फिर 3 अप्रेल को बैंक की सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू होंगी। लेकिन अगले ही दिन रविवार के कारण एक बार फिर बैंक बंद रहेंगे।

इन दिनों बैंकों में रहेगी छुट्टी

  • 27 मार्च – अंतिम शनिवार 
  • 28 मार्च- रविवार साप्ताहिक 
  • 29 मार्च- होली 
  • 30 मार्च- पटना के ब्रांच में होली की छुट्टी, लेकिन अन्य जगह बैंक खुले रहेंगे 
  • 31 मार्च- वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन सामान्य कार्य नहीं होंगे 
  • 1 अप्रेल- वित्तीय वर्ष का पहला दिन सामान्य कार्य नहीं होंगे
  • 2 अप्रेल- गुड फ्राइडे छुट्टी 
  • 3 अप्रेल – शनिवार बैंक खुलेंगे 
  • 4 अप्रेल- रविवार साप्ताहिक छुट्टी